महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने स्वामी रामदेव को भेजा नोटिस।
योग गुरु बाबा रामदेव को महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है। दरअसल बाबा रामदेव ने महिलाओं के कपड़े पहनने को लेकर ठाणे में एक बयान दे दिया था जिसपर विवाद शुरू हो गया है। महाराष्ट्र की राज्य महिला आयोग ने बाबा रामदेव से महिलाओं पर उनके आपत्तिजनक बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है। महिला आयोग ने उन्हें जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया है।
पिछले शुक्रवार को ठाणे में एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा था, “महिलाएं साड़ियों में अच्छी लगती हैं, महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी नजर में बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं।” इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे भी मौजूद। जिसके बाद बाबा राम देव के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हो गया और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने बाबा रामदेव को नोटिस जारी कर दिया।
Report : Akshay Dhawan