गोरेघाट में साई बाबा की निकाली जीवंत झांकी
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम गोरेघाट में दिनाक 28/11/2022/ दिन सोमवार को sai मंदिर से साई बाबा की जीवंत झांकी के साथ पालकी डी जे से निकाली गई जिसमे पालकी को पूरे ग्राम में भ्रमण किया गया जिसमे बच्चों तथा महिलाओं ने कलस यात्रा भी सामिल रही। पालकी का स्वागत पूरे जोश और श्रद्धा के साथ लोगो ने अपने अपने घरों में साई बाबा के पाव धुलाए एवम पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात पालकी वापस साई मंदिर आई और पंडित संजय शुक्ला द्वारा साई बाबा का अभिषेक किया गया पश्चात महाप्रसादी वितरण की गई।
हनुमान मंदिर में हुई जागृति
दिनांक 28/11/2022 दिन सोमवार के शाम में हनुमान मंदिर में जागृति की गई जिसमे पूजा अर्चना पश्चात पूरी रात भजन पूजन किया गया सुबह फिर हनुमान जी की आरती पूजन किया गया और दोपहर में हवन के साथ दाहिकाला कर शाम में महाप्रसादि दी गई जिसमे पूरा ग्राम गोरेघाट सहित ग्राम भोडकी, कुडवा, हेटी आदि के लोग सामिल हुए । इस पूरे कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री रमन बिटलेे भू पूर्व सरपंच, श्रीमती हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने सहित समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।