HomeMost Popularसरकार ने दिया है हर वर्ग को सम्मान, सबके हो रहे हैं...

सरकार ने दिया है हर वर्ग को सम्मान, सबके हो रहे हैं काम – गोविंद सिंह राजपूत

सागर,30 नवंबर2022
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा ग्राम बरोदिया बल्लभ लुहर्रा,  बमूरा , बसियाभौती , ननऊ ग्रामों में पहुंचकर करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं स्कूल के छात्र- छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार है, जिसने सभी वर्गों को सम्मान दिया । हर व्यक्ति के लिए  मान सम्मान है। किसी भी सरकार ने किसानों के लिए सम्मान नहीं दिया। किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि के रूप में सम्मान दिया है।  राजपूत ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर अपनी जन हितैषी योजनाएं बनाई है, जिसमें युवा, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं , लाड़ली लक्ष्मी बेटियां सभी शामिल है ।बेटियों के लिए खासतौर से लाड़ली लक्ष्मी योजना में जन्म के बाद पढ़ाई का पूरा खर्च ,शादी विवाह का पूरा खर्च सरकार ही दे रही है।  राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है। एक समय था कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के लिए पक्का रास्ता नहीं होता था ,अब  हर गांव में पक्की सड़क बनी हुई है। हर गांव में स्कूल, अस्पताल तथा शहरों जैसी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं । हर गांव में घर-घर पानी पहुंचाने का काम लगभग पूरा होने वाला है। हमारा संकल्प है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव हर घर में टोटी लगाकर पानी मिले।

विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी सौगात दी। जिसमें पंचायत भवन ,तालाब निर्माण, स्कूल की मरम्मत ,मंगल भवन जैसे अनेक कार्य शामिल रहे। साथ ही स्कूल की छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कर  अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।  राजपूत ने कहा हमारे क्षेत्र के बच्चे देश का भविष्य

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular