HomeMost Popular*मुकदमा में 30, लाख रूपए लिखाई गई रकम लेकिन पुलिस ने एक...

*मुकदमा में 30, लाख रूपए लिखाई गई रकम लेकिन पुलिस ने एक करोड़ 21 लाख की की बरामदगी*

*बुलंदशहर यूपी*
*स्थान जहांगीराबाद*

*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*

*स्लग*
*मुकदमा में 30, लाख रूपए लिखाई गई रकम लेकिन पुलिस ने एक करोड़ 21 लाख की की बरामदगी*

*एंकर*
बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी के रुपए बरामद किए हैं हालांकि चौंकाने वाला मामला सामने आया है चोरी हुए 30, लाख रूपए के मामले की जांच कर रही थी उसकी बरामदगी के लिए लगी हुई थी पुलिस को आरोपी के कब्जे से 30, लाख की जगह आरोपियों के कब्जे से एक करोड़ 21 लाख रुपए की रकम बरामद हुई है नगदी स्त्रोत के बारे में जानकारी के लिए पुलिस टीम को गाजियाबाद भेजा जा रहा है पुलिस अधिकारी नगदी चोरी की जगह को लेकर भी आशंकित हैं 29 नवंबर 2022 को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अम्रपाली ग्रीन निवासी ए वी सूर्य शुभाराम ने जहांगीराबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी बताया कि वह अपने चालक रंजीत सिंह निवासी जहांगीराबाद के साथ अपनी कार से निजी काम से जहांगीराबाद आए थे इसी दौरान नाश्ता करने के लिए एक ढाबे पर रुके थे तभी कार के अंदर से 30 लाख रुपए से भरा बैग गायब हो गया इस पर जब चालक रंजीत से बैग में नकदी रखी हुई थी इसे लेकर बात की गई तो उसने अपने भाई से बातचीत करके कुछ दिन में रुपए वापस करने का आश्वासन दिया था पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी रंजीत उसके भाई नैमपाल समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया खुलासे में चौंकाने वाली बात यह है कि मुकदमा में 30, लाख रूपए लिखाई गई थी लेकिन पुलिस को मौके से एक करोड़ 21 लाख की बरामदगी हुई चोरी मामले में इस झोल को देख पुलिस मामले की तह तक पहुंचना चाहती है आखिर वास्तव नगदी से भरे बैग की चोरी कहां से हुई थी वास्तव चोरी हुई रकम कितनी थी पीड़ित ने इतनी  कम रकम क्यों लिखाई इतनी बड़ी रकम कहां से आई शुक्रवार को एसएसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम को गाजियाबाद भेजा गया है एसएसपी श्र्लोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद कुछ जानकारी मिली है इसे लेकर एक टीम को गाजियाबाद भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है आरोपियों ने गाजियाबाद में भी एक मकान में चोरी करने की बात बताई है इसकी तारीख उन्हें याद नहीं है।

*बाइट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्र्लोक कुमार*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular