HomeMost Popularरेप पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज न होने पर पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक...

रेप पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज न होने पर पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय*

*बुलंदशहर यूपी*

*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*

*स्लग*
*रैप पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज न होने पर पहुंची वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय*

*महिला के परिजनों को मिल रही हैं दबंगों द्वारा धमकी पीड़िता को हुआ जान का खतरा*

*एंकर*
बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र ग्राम सोहरामपुर का है जहां हरेंद्र नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी कीर्ति के साथ रहता है हरेंद्र बाहर नौकरी करता है जिसकी वजह से कीर्ति अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है तथा घर के दूसरे भाग में उसके जेठ जेठानी व सास-ससुर रहते हैं…26 नवंबर की रात्रि को पड़ोस का ही सुधीर उर्फ कलुआ नाम के व्यक्ति ने घर में घुसकर कीर्ति का बलात्कार किया चीखने की आवाज सुनकर मौके पर उसके सास-ससुर पहुंचें जिससे आरोपी वहां से भाग गया कीर्ति ने अनूपशहर थाने में जाकर शिकायत दर्ज की लेकिन पीड़िता का कहना है कि वह जब भी थाने में जाती है तो थाने में उसके ऊपर कमेंट व अभद्रता करते हैं तथा उसकी हंसी उड़ाई जाती है और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की साथ ही चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता के बार-बार यह कहने पर भी के मेरा बलात्कार हुआ है पुलिस ने पिछले 10 दिनों से पीड़िता का मेडिकल तक नहीं कराया है पीड़िता अभी न्याय की तलाश में इधर-उधर प्रशासन के यहां चक्कर काट रही है पीड़िता का कहना है अगर न्याय नहीं मिला आत्महत्या के अलावा उसके पास कोई रास्ता नहीं है साथ ही पिछले 10 दिनों से फैसले का लगातार दबाव बनाया जा रहा है साथी उसके जेठ व उसके पति को झूठे आरोपों में फंसाने की भी धमकी दी जा रही है।

*बाइट पीड़िता*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular