रबी फसल को बचाने आपस में लड़ रहे किसान
पानी के लिये मचा त्राहिमाम, खेतों में पानी नहीं पहूंचने से अन्नदाता परेशान
पवन कश्यप, लांजी।
एक तरफ भीषण गर्मी का कहर तो दूसरी तरफ पेट पालने वाले खेत में लगी फसल को बचाने की जद्दोजहद। यह हाल लांजी अंतर्गत आने वाले ग्राम कालीमाटी और सहेकी के किसानों का इन दिनों है। पीडि़त किसानों का कहना है कि वारी डेम के निचले हिस्से में खेत होने के बावजूद डेम का पानी उनके जीवीकोपार्जन के एकमात्र स्त्रोत खेतों में नहीं पहूंच पा रहा है वजह वारी डेम का पानी जो नहर के माध्यम से खेतो तक पहूंचता है उसे दबंग किसानों द्वारा रोककर तथा मेढ़ बंधान करके अपने खेतों में पूरा पानी इस्तमाल किया जा रहा है जिससे आगे के किसानों के खेतों में पानी नहीं पहूंच पा रहा है और उनकी फसलें भीषण गर्मी में तबाह हो रही है वहीं अब खेतों में दरारें आ चुकी है जिससे अन्नदाता खासे परेशान है। कालीमाटी और सहेकी क्षेत्र के किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियो से अपनी फसलों को बचाने के लिये नहर के पानी को दबंग किसानों के चंगुल से छुड़वाने की मांग की है।