HomeMost Popularराजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी को जिले में अग्रणी बनाना प्राथमिकता:- गौरव...

राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी को जिले में अग्रणी बनाना प्राथमिकता:- गौरव सिंह पारधी

राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी को जिले में अग्रणी बनाना प्राथमिकता:- गौरव सिंह पारधी


शासकीय महाविद्यालय कटंगी में शिक्षक पालक सम्मेलन और जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गौरव पारधी के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

स्थानीय राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी शिक्षक पालक सम्मेलन और जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गौरव सिंह पारधी के प्रथम शासकीय महाविद्यालय आगमन पर भव्य स्वागत हुआ ।

गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक शासकीय महाविद्यालयों की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष की नियुक्ति की गई थी और इसी कड़ी में शासकीय महाविद्यालय कटंगी के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पद पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह पारधी का मनोनयन हुआ था , जिसके बाद 12 दिसंबर को शासकीय महाविद्यालय कटंगी में शिक्षक पालक सम्मेलन का आयोजन और नवनियुक्त जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गौरव सिंह पारधी शासकीय महाविद्यालय में प्रथम बार पहुंचे जिसके बाद छात्र-छात्राओं और समस्त स्टाफ द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया ।

गौरव पारधी को जनभागीदारी समिति अध्यक्ष बनाए जाने पर छात्र-छात्राओं में देखा गया उत्साह

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव पारधी को जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनयन किए जाने के बाद महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया तो वही नवनियुक्त जनभागीदारी समिति अध्यक्ष का महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत कर महाविद्यालय में लाया गया जो कि कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में अपनी अपनी प्रतिभाओं की प्रस्तुति भी दी गई ।

शासकीय महाविद्यालय कटंगी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रोजगार दिलाना भी होंगी प्राथमिकता

इस दौरान नवनियुक्त जनभागीदारी समिति अध्यक्ष और भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह पारधी ने छात्र-छात्राओं और पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजा भोज शासकीय महाविद्यालय कटंगी को बालाघाट जिले में नंबर वन बनाना हमारी प्राथमिकता होगी और इस कार्य को करने के लिए जो भी संभव प्रयास किए जा सकेंगे वे किए जाएंगे साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि आपके महाविद्यालय के विकास के लिए 6 समितियां बनेंगी जिसमें छात्र-छात्राओं को स्थान मिलेगा और महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हर दिशा में बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा तो वहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं से ही महाविद्यालय में आ रही परेशानियों को लेकर संवाद भी किया और भविष्य में उन सभी समस्याओं को मिलकर पूरा करने का आश्वासन भी दिया, श्री पारधी ने कहा कि शासकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को रोजगार दिलाने के लिए जो प्रयास किए जा सकेंगे करने का प्रयास करेंगे साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ से भी निवेदन किया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए ।
कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मेष देशमुख , लोकतंत्र सेनानी राम सिंह ठाकुर जी,जिला उपाध्यक्ष भाजपा संजय पप्पू गौतम , शंकरसाव पटेल कॉलेज वारासिवनी जनभागीदारी अध्यक्ष प्रफुल्ल बिसेन,वन समिति अध्यक्ष रामेश्वर बिसेन, भाजपा अनुसूचित जाति प्रदेश मंत्री अजय मेश्राम ,मंडल उपाध्यक्ष भाजपा कटंगी वरुण देशमुख, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटंगी प्रियांश राऊत , विधायक प्रतिनिधि अरविंद देशमुख, पराग राणा ,कामराज जी देशमुख, अमित सास्वतत थाना प्रभारी, वैभव गुप्ता ,शुभम पटले, पियूष देशमुख,राखी बिसेन, संकेत तिवारी ,टिंकल वाघमारे ,सुरेंद्र रहागडाले ,हितेश पटले, महेंद्र ठाकुर, अप्पी रोकड़े ,देवा मोरकुरे , ईश्वरी गौतम, रूपक ठाकरे, रामसिंह धाकड़,संजय चौधरी , मृत्युंजय पटले, मनीष रहागडाले ,सुमित भगत, देवेश बिसेन, हर्ष रायकर, दीपक कुर्वे, मोहित बिसेन, सोमनाथ पटले ,बंटी बिसेन,गांधी रहंगडाले,मोहित पटले, राजू पटले,पंकज हनवत,रितिक कटरे, जसवंतपुरी गोस्वामी,विक्की देशमुख, महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल शेण्डे, सहायक प्राध्यापक डॉ कुसुमलता उईके, अधीर घोड़ेश्वर, सुश्री शीतल गुजरे, सुश्री कविता अहिगारे , डॉक्टर निखत खान, धीरेंद्र धुर्वे ,प्रतिभा द्विवेदी ,डॉक्टर प्रमोद मेश्राम, शुभम नामदेव ,स्वप्निल पाटिल, सुरेश रावत ,पवन सोनी ,प्रभात सिंह ठाकुर, चंद्रकांत तिवारी, कुलदीप देशमुख ,रागिनी गुप्ता ,अनीता देशमुख, स्वाति शर्मा, संगीता मिश्रा एवं समस्त स्टॉप एवं कटंगी नगर के गणमान्य नागरिक गण एवं विद्यार्थियों के पालक अभिभावक गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular