ओम प्रकाश शुक्ला:
आपराधिक कृत्यों से अर्जित बीस लाख पचास हजार रुपये की सम्पत्ति कुर्ककर जब्त की गयी
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद से जनपद सीतापुर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के देश के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध आपराधिक कृत्य से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण संबंधी चलाये जा रहे अभियान में थाना सिधौली पुलिस द्वारआज 24.04.2022 को जिलाधिकारी यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट 1986 के तहत जब्त/कुर्क करने की कार्यवाही की गयी है। संपत्ति की कुल कीमत लगभग बीस लाख पचास हजार रुपये (20,50,000/- रूपए) आंकी गयी है। अभियुक्तगण 1.विपिन मिश्रा पुत्र निर्मल मिश्रा 2.निर्मल मिश्रा पुत्र रामलखन मिश्रा सर्वनि0 शंकरपुर कलवारी थाना अटरिया सीतापुर अपना एक संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने में व्यस्त रहते थे जिसके द्वारा आयोजित धन से विपिन व निर्मल उपरोक्त अपनी आपराधिक गैंग के गैंग लीडर है व अन्य अभियुक्त सक्रिय सदस्य अभियुक्तगण के विरुद्ध बलवा हत्या का प्रयास अपराध के अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों की आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं अभियुक्तों के पास इतनी पैतृक संपत्ति नहीं है कि जिसकी आमदनी से इतने अल्प समय में इतनी मूल्यवान जमीन व वाहन खरीदें जा सके। अपराध से अर्जित संपत्ति का उपयोग अभियुक्तों व उनके परिवारीजन द्वारा किया जा रहा था। विवेचना के दौरान धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत विवेचक द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय को साक्ष्य संकलित करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित की गयी। पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा अभियुक्तगण विपिन व निर्मल उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित की गयी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश निर्गत किया। जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा आदेशके अनुसार अभियुक्त विपिन व निर्मल उपरोक्त की निम्न संपत्ति को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में जब्तीकरण/कुर्की की कार्यवाही पूर्ण की गयी। के गैंगेस्टर अपराधियों के चिन्हीकरण और उनके द्वारा अर्जित की गयी अवैध सम्पत्तियों का चिन्हांकन कर उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित रहेगी। घटना के विषय की समस्त जानकारी
बाइट ➗ थाना सिधौली। पुलिस द्वारा दो गैंगेस्टर अभियुक्तों की आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित की गयी बीस लाख पचास हजार रुपये की सम्पत्ति जब्तीकरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा दी गयी बाइट।
रिपोर्ट
जी बी टी न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला की रिपोर्ट