लोकेशन गाजियाबाद लोनी
संवाददाता हेमंत कुमार सहगल
मो0 9319765611
एंकर….थाना लोनी बोर्डर पुलिस टीम द्वारा अंतरराज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह का थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने किया खुलासा 03 अभियुक्त एवं 01 बाल अपचारी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिल एवं 02 स्कूटी बरामद भेजा जेल
वीओ…थाना लोनी बॉर्डर पुलिस के द्वारा उप निरीक्षक, सचिन व उनकी टीम द्वारा चेकिंग करते समय अंतरराज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले 3 अभियुक्त तथा एक बाल अपचारी, को किया गिरफ्तार पुलिस द्वारा चेकिंग करते समय 3 अभियुक्त 1 एवं, बाल अपचारी को जिनके संबंध में दिल्ली प्रदेश के विभिन्न स्थानों तथा लोनी बॉर्डर पर अभियोग पंजीकृत है पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इन लोगों द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति जिन मोटरसाइकिल को चोरी करते थे और उनको लालबाग के जंगलों में रख देते थे और जब इन को जरूरत होती थी तो यह लोग उसके पार्ट्स उचित दामों में बेच देते थे इन चोरी करने वाले अपराधियों का सिलसिला कुछ समय से ऐसे ही चल रहा था तथा दिल्ली में भी आधे दर्जन से ज्यादा कई थानों में इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के द्वारा पूरे गाजियाबाद में सख्ती से चलाया जा रहा है आए दिन चेकिंग अभियान जिसमें कई अपराधियों को भेजा जा रहा है जेल रात को हर आने जाने वाले पर रखी जा रही है सख्ती से नजर
पुलिस द्वारा जिन लोगों को पकड़ा गया उनका नाम है वह पता
1. नसीम पुत्र सलीम खान निवासी थाना लोनी बॉर्डर
2. उमेशा पुत्र शराफत निवासी शिव वाटिका थाना लोनी बॉर्डर.
3.इरशाद पुत्र इशाक निवासी संडे बाजार थाना लोनी.
4. बाल अपचारी निवासी विकास कुंज थाना लोनी बॉर्डर
बताया गया है…
*उक्त सम्बन्ध में वीडियो बाइट~एसीपी रजनीश उपाध्याय,लोनी*