Homeउत्तर प्रदेशविद्यालयों की बिल्डिंगों का कायाकल्प सरकार चाहे जितना करें जब तक उस...

विद्यालयों की बिल्डिंगों का कायाकल्प सरकार चाहे जितना करें जब तक उस विद्यालय के टीचरों का एक टेबल पर बैठकर घंटों वार्तालाप करना क्या उस विद्यालय के नौनिहालों का भविष्य होगा ऐसा ही देखने को मिल रहा एलिया ब्लॉक की ग्राम सभा सोहाई

कायाकल्प विद्यालय भवनों का चाहे सरकार सुंदरीकरण के लिए भव्य और सुंदर है

 

सूत्र संवाद के अनुसार हम आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश शासन शिक्षा के ऊपर विशेष ध्यान दे रहा बच्चों के भविष्य को लेकर छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बालक यह देश का भविष्य तय करेंगे इन्हीं विद्यालयों से पढ़कर आगे जाएंगे लेकिन क्या विद्यालय भवन को सुंदर बनाने से वहां फूल बूटे सुंदर फर्श बनाने से क्या बच्चों का भविष्य सुधरेगा अगर उन विद्यालयों के टीचरो की लापरवाही शिक्षा व्यवस्था कीकमर तोड़ कर रख देती है हम बात कुछ एलिया ब्लॉक के ग्राम सभा सोहाई प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक स्टाफ की तरफ बेसिक शिक्षा अधिकारी का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं शिक्षा के मंदिर में अगर पुजारी लापरवाह हो जाएंगे तो पूजा कैसे होगी वही हाल सुहोई प्राथमिक विद्यालय का स्टॉप लापरवाही के चलते जब एक टेबल के ऊपर सभी शिक्षक घंटों बात करेंगे तो उस विद्यालय के बच्चों का भविष्य क्या होगा हेड अध्यापिका का कोई समय निश्चित नहीं आने का तो स्टाफ का क्या हाल होगा कई ऐसे सवाल हैं जिनके ऊपर कुछ और अधिक लिखना अभी उचित नहीं सिर्फ मैसेज झूले पर बैठे अधिकारियों के लिए गोपनीय तौर से देखें और ध्यान करें शिक्षा व्यवस्था शिक्षकों के ऊपर लिखना एक बड़ा सवाल उठता इसके पहले एक पत्रकार महोदय ने विद्यालय की हेड अध्यापिका के विषय में खबर प्रकाशित की थी उस खबर के प्रकाशन से बौखलाई हेड अध्यापिका थाने में तहरीर देकर उस पत्रकार के ऊपर दबाव बनाते हुए उसकी कलम को रोकने का प्रयास किया अब ऐसे में क्या कहा जाए गुरु एक भगवान भगवान का रूप होते मां जन्म देती है गुरु जीवन यापन करने के वह मूल सूत्र दे देते हैं जिससे उस बच्चे का भविष्य तय होता है लेकिन यहां कुछ उल्टा देखने को मिल रहा जो बच्चों के भविष्य को सजाते सवारते वह सभी अपने घर की सजी सवारी बातें करने में घंटों व्यतीत कर देते एक ही टेबल के ऊपर बच्चों का भविष्य कौन तय करेगा वह नन्हे मुन्ने बच्चे आगे चलकर इस देश के कर्णधार बनते हैं लेकिन शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को न निभाते हुए एक पत्रकार की कलम को रोकने का प्रयास किया बेहद दुखद नौनिहालों के गार्जियन एक उम्मीद के साथ उस विद्यालय को अपने बच्चों को भेजते हैं जो शिक्षा का मंदिर कहा जाता है शिक्षा के मंदिर में विद्यालय का स्टाफ जब लापरवाही करता तो उन बच्चों को सरकार कितना शिक्षा के ऊपर ध्यान दें लेकिन जिस विद्यालय में इस तरीके के लापरवाह स्टाफ होगा वहां का भविष्य बच्चों का तो राम भरोसे होगा हम खबर प्रकाशित कर रहे बच्चों के अभिभावकों की की जुबानी वेदना प्रशासन तक प्रयास कर रहे सीतापुर बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वयं कभी गोपनीय तरीके से मौके का मोइना करें सच क्या है स्वयं खुलकर सामने आ जाएगा खबर में कुछ बारीकियां लिखनी है अगली खबर में ठोस सबूत के साथ खबर दिखाने का प्रयास शासन को करेंगे हमारी कोशिश बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद गंभीरता किसी को दिक्कत पहुंचाने के उद्देश्य खबर का प्रकाशन नहीं हो रहा है मुख्तयार बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए खबर का प्रकाशन किया जा रहा है जो सर्वहित है

 

 

 

जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular