पुलिस की रही जगह-जगह तैनाती
दमोह।हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित करने मंदिरों में बढ़ रही चोरियां सहित धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर उचित कार्यवाही ना होने से नाराज सर्व हिंदू समाज ने शुक्रवार को दमोह बंद का आव्हान किया था। संगठनों का यह आव्हान सफल नजर आया और शुक्रवार को बाजार बंद दिखाई दिए, वहीं इस दौरान स्थितियों के चलते पुलिस की तैनाती भी जगह जगह देखी गई।
नगर के प्रमुख बाजारों में घंटाघर, टॉकीज तिराहा,पुराना थाना, बस स्टैंड,स्टेशन चौराहा,अस्पताल चौराहा सहित स्थानीय लोगों ने भी अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा और बुलाए गए बंद में अपना समर्थन दिया
हिंदूवादी संगठनों ने की नारेबाजी
बंद के दौरान हिंदूवादी संगठनों के युवाओं ने पुलिस प्रति अपनी नाराजगी भी जताई और सामने आ रहे मामलों के आरोपियों पर तत्काल कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की। इस दौरान आम जन से बंद में सहयोग दिए जाने की मांग भी की गई। स्थितियों के चलते सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रही और पुलिस के आला अधिकारी भी मैदान में मौजूद रहकर स्थितियों का जायजा लेते नजर आए।