HomeMost Popularकिरनापुर स्वास्थ्य मेले में 3705 लोगों को मिला लाभ....

किरनापुर स्वास्थ्य मेले में 3705 लोगों को मिला लाभ….

*किरनापुर स्वास्थ्य मेले में 3705 लोगों को मिला लाभ*

लांजी__किरनापुर

दिनांक 23 अप्रैल 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र किरनापुर मे स्वास्थ मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पलता कावरे  द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्रीमती दुर्गा बेनीराम खोटेले जनपद पंचायत अध्यक्ष, हिम्मतसिंह गंढवंशी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, श्री पवन कावरे,  जिला पंचायत सदस्य सुश्री डाली कावरे,  विधायक प्रतिनिधि श्री बेनीराम खोटोले, असीम चौहान वन सभापति जनपद पंचायत किरनापुर एवम जिले से आये हुए वरिष्ठ चिकित्सक गण, खंड चिकित्सा अधिकारी एवम जिले से आयी प्रबंधक टीम उपस्थित रहे।

कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पाण्डेय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य मेले का आयोजन  किया गया।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मरठे द्वारा  बताया गया कि स्वास्थ मेले मे कुल 3705 हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमे जिसमे ब्लड डोनेशन 14 लोगो, 25 लोगो की ई सी जी, 26 लोगो को कोविड वैक्सीन, 147 की ए एन सी की जाँच, 31 लोगो की टीबी की जाँच जिसमे 3 पॉजिटिव, 154 लोगो की हेल्थ आईडी, 64 लोगो की लेब की जाँच, 1468 सामान्य रोगी, 810 लोगो की आयुष विभाग  टेली मेडिसिन कॉल, 45 एच आई वी की जाँच एवं 63 बीपी शुगर की जाँच, 580 नाक कान गला, 105 लोगो की जाँच मनोरोग मे की गई । राष्ट्रीय बाल  सुरक्षा कार्यकम अंतर्गत 1204 नेत्र रोग जाँच,  155 मलेरिया की जाँच, 181 एक्स-रे, 9 कुुष्ठ 01 जिसमे  पॉजिटिव, कैंसर के 6 स्क्रीनिंग 01 रेफर जिला चिकित्सालय,  टीकाकरण 29 की गई।

मेले मे ह्रदय रोग, स्त्री रोग, मलेरिया, हड्डी रोग, आंख कान गला नेत्र रोग डेंटल रोग चर्म रोग मानसिक रोग  के साथ साथ अन्य मरीजों की जिले से आये चिकित्सकों  मेडिकल ऑफिसरों द्वारा जाँच की एवं उपचार प्रदान किया गया। गंभीर रोगो से ग्रसित मरीजों को जिला स्तर पर रिफर किया गया एवं  कॉउंसलिंग की गई और उन्हे आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई । स्वास्थ मेले मे आयुष्मान  भारत अंतर्गत मरीजों का रजिस्ट्रेशन एवं हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया। चाइल्ड रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन रावतकर स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती श्रुति पटेल डेंटल रोग विशेषज्ञ श्रीमती कल्पना धुर्वे मनोरोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत पिंचा नाक कान गला रोग विशेषज्ञ  आर एल बंसोड मेडिकल आशीष रंगारे  मेडिकल आफिसर आर बी आई के जिला समन्वयक श्री राजाराम चक्रवर्ती  श्री एम एस पाटिल एन् एम एस कुष्ठ रोग् एवं  सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के मेडिकल ऑफिसर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, ए एन एम, एम पी डबल्यू, बी सी एम, बीपी एम, आशा, आशा सहयोगी समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे एवं इस स्वास्थ्य मेले के लिए सतत सहयोग प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular