HomeMost Popularकसाई मंडी चौकी में पदस्थ एसएफ आरक्षक की पत्थर पटककर ...

कसाई मंडी चौकी में पदस्थ एसएफ आरक्षक की पत्थर पटककर हत्या

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर रही पुलिस

दमोह। कोतवाली थाना अंतर्गत कसाई मंडी क्षेत्र में शुक्रवार रात एस एफ आरक्षक की पत्थर पटक कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर रही है वही इस तरह पुलिसकर्मी की हत्या किए जाने के बाद आम लोगों में दहशत का माहौल है और वह नाराज भी दिखाई दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कुरैश मंडी क्षेत्र में एक अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है जिसमें शुक्रवार रात आरक्षक सुरेंद्र सिंह ड्यूटी पर तैनात था। देर रात लोगों ने आरक्षक को लहूलुहान अवस्था में चौकी के समीप पड़ा देखा, जिसके बाद स्थानीय पार्षद कविता राय द्वारा मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आरक्षक को इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

3 लोगों द्वारा किया गया है हमला

सामने आ रही जानकारी अनुसार 3 लोगों द्वारा आरक्षक पत्थरों से हमला किया गया है जिसके चलते उसकी मौत हो गई हत्या के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि शातिर अपराधियों द्वारा इस तरह पुलिसकर्मी पर हमला किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, एस एफ कंपनी कमांडर सुभाष कुमार दुबे जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular