कलश यात्रा के साथ आज से प्रारंभ होगी प्रभु श्री राम कथा
दमोह। नगर के स्थानीय होमगार्ड ग्राउंड पर 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित होने वाली श्री राम कथा का राम भक्तों को श्रवण करने के लिए पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण जी शास्त्री महाराज का नगर में आगमन हुआ जिनके स्वागत और दर्शनों के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और लोग उनके दर्शनों को आतुर नजर आए। जय श्रीराम के उद्घोष हो और पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का स्वागत किया।
भव्य कलश यात्रा होगी आकर्षण
प्रथम दिन आज शनिवार को शनिवार सुबह 9:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जावेगी। कथा संयोजक विधायक अजय टंडन ने बताया कि कलश यात्रा का शुभारंभ आशीर्वाद गार्डन से होगा जो ह्रदय स्थल घंटाघर, एवरेस्ट तिराहा, बस स्टैंड, किल्लाई नाका से होती हुई होमगार्ड ग्राउंड पहुंचेगी। शोभा यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर चलेंगी। शोभायात्रा में घुड़बग्गी, दिवारी नृत्य, गरबा नृत्य, संगीतमय भजन गाती टोलियां, आकर्षक बैंड पार्टियां, हाथी, घोड़ा शामिल रहेंगे। इसके बाद परम पूज्य बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूजनीय गुरुवर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से दोपहर ठीक 1:00 बजे से होमगार्ड मैदान पर श्री राम कथा भक्तों को श्रवण कराई जाएगी।
पुलिस प्रशासन द्वारा जारी किया गया रूट चार्ट
वह इस भव्य आयोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए यातायात व्यवस्था को भी बेहतर किया गया है। आने वाले श्रद्धालुओं की पार्किंग सहित उनके कथा स्थल तक आने जाने के लिए रूट चार्ट तय कर दिया गया है शुक्रवार को प्रशासन द्वारा रूट चार्ट को जारी किया गया जिसके अनुसार की वाहनों तथा आने जाने वाले लोगों के लिए आवागमन की व्यवस्था होगी।