आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उपस्थिति में हवन पूजन के साथ कराई गई घर वापसी
दमोह। हिंदू धर्म को त्याग कर क्रिश्चियन धर्म अपना चुके ढाई सौ लोगों ने रविवार को एक बार फिर हिंदू धर्म अपना लिया हिंदूवादी संगठनों के सतत प्रयास और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उपस्थिति में इन सभी ने यज्ञ विधियों को साक्षी मानकर फिर से हिंदू धर्म में वापसी कर ली।
परिवार के साथ लौटे धर्म में
नगर के प्यासी मंदिर में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में क्रिश्चियन धर्म अपना चुके लोग अपने परिवार के संग पहुंचे, इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे. सभी ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया. इसके बाद सभी पर गंगाजल छिड़क कर उनका शुद्धिकरण किया गया. रविवार सुबह 11 बजे दमोह शहर के आशीर्वाद गार्डन में 250 लोगों की हिंदू धर्म में वापसी कराई गई. गार्डन में यह लोग अपने परिवार के संग पहुंचे थे. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे.
लोगों ने कहा घर वापसी के बाद हो रही खुशी
फिर से हिंदू धर्म में वापसी करने वाले लोगों ने कहा कि वे धर्म का रास्ता भटक गए थे. इसलिए उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था, लेकिन अब हम सब फिर से हिंदू धर्म में वापस आ गए हैं. हमें बहुत अच्छा लग रहा है. हमारी घर वापसी हुई है.हिंदू संगठन के सदस्य संतु लाल रोहित ने कहा है कि बहकावे में आकर इन लोगों ने हिंदू धर्म छोड़ दिया था. मगर, अब सभी ने वापस सनातन हिंदू धर्म अपना लिया है।