बागेश्वर धाम में बनेगा करोड़ों की लागत से कैंसर अस्पताल
दमोह। स्थानीय होमगार्ड ग्राउंड पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर परम वंदनीय पंडित धीरेंद्र किशोरी जी शास्त्री महाराज की 9 दिवसीय कथा आयोजित की जा रही है जहां पर दूसरे दिन रविवार को कथा के दौरान बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रवचनों के दौरान राम सेतु को लेकर व्याख्या करते हुए कहा कि रामसेतु बना अर्थात राम से तू बना। गुरु जी ने सरल की व्याख्या करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को सरल बनना चाहिए उन्होंने सरल की व्याख्या करते हुए कहा कि स से सीता र से राम, और ल से लक्ष्मण अर्थात जो व्यक्ति सरल होता है उनमें राम लक्ष्मण जानकी विराजमान होते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में अगर कुछ बनना है तो सरल बनना चाहिए।
धर्म वापसी करने बालों से मिलेंगे गुरुजी
वापस सनातनी धर्म में आने वाली परिवारों से गुरुजी अलग-अलग मिलेगे। उन्होंने कहा कि परसों का दरबार हो जाने दो। यहीं पर हम तीन दिन बाद आप सबसे एक-एक मिनट मिलेंगे। आप सबकी अर्जी भी लगा देंगे, जिससे बागेश्वर बालाजी महाराज की कृपा आप पर बनी रहे। आज आरती करो। घर पर झंडा लगाओ। जो बीत गया सो बीत गया, मन में कोई मलाल मत रखना। आप से अब हाथ जोड़कर विनती है कि अब ऐसी गलती मत करना। समाज की नाक नहीं कटवाना। आप उस समाज से हो, जिसने बड़ी-बड़ी परीक्षाएं दी हैं।
उमड़ा जन सैलाब
श्री राम कथा के दौरान जिले के अलावा प्रदेश एवं देश के कई प्रदेशों से श्री राम भक्त दमोह पहुंच रहे हैं रविवार को यह तादाद 1 लाख से बढ़कर करीब सवा लाख के करीब पहुंच गई जैसे ही प्रवचन समाप्त हुए शहर के हर रास्ते पर प्रवचन सुनकर लौटने वालों की भीड़ लाखों से हजारों में परिवर्तित होती दिखी हालांकि एडिशनल एसपी शिवकुमार से भारी पुलिस फोर्स के साथ ना केवल कथा पंडाल में बल्कि शहर के प्रत्येक मार्ग पर उन्होंने भारी पुलिस फोर्स लगा रखी थी जिससे श्री राम कथा के भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
मंदिर की जगह बनेगा कैंसर हॉस्पिटल
वहीं रविवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने लोगों को बताया बागेश्वर धाम में प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण को अब उनके द्वारा उनके गुरु की प्रेरणा से ना कर कर उसके स्थान पर कैंसर हॉस्पिटल बनाया जाएगा जिससे इस गंभीर बीमारी से जूझते लोगों को इलाज की सुविधा मिलेगी।