पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में जांच कमेटी एक सप्ताह में प्रदेश कांग्रेस को सौंपेगी रिपोर्ट।
सागर -मकरोनिया उपनगरीय क्षेत्र में भाजपा नेता और उसके परिवार द्वारा स्व.जगदीश यादव नामक युवक की गाड़ी से कुचल कर जघन्य हत्या की घटना को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने गम्भीरता से लेते हुये प्रदेश कांग्रेस की ओर से म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन करते हुए सम्पूर्ण घटनाक्रम का जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भेजने के निर्देश जारी किये गये हैं। जांच कमेटी में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, बण्डा विधायक तरबर सिंह लोधी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने,कांग्रेस नेता राम कुमार पचौरी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव को शामिल किया गया हैं।