तिरोड़ी खंड महकेपार उपखंड का शीतकालीन दो दिवसीय शिविर संपन्न
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
तहसील तिरोड़ी के उपखण्ड ग्राम महकेपार के हाई स्कूल ग्राउंड में दो दिवसीय स्वयं सेवक संघ का शिविर संपन्न हुआ जिसमे ग्राम महकेपार के अलावा ग्राम बड़पानी, कोडबी, चिटका देवरी, कन्हडगांव, आंबेझरी, गोरेघाट के स्कूल के बच्चे सामिल हुए जिसमे बच्चों को देश की रक्षा के साथ साथ नशा न करना तथा ग्राम में लोगो को नशा से दूर रहने के गुर सिखाए गए। बच्चों के अलावा पांडूरंग देशमुख (शिक्षक), प्रवीण अग्रवाल (भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता), रमन बिटले(भूत पूर्व सरपंच), प्रकाश सोनवाने (भूत पूर्व जनपद उपाध्यक्ष), गौरव अग्रवाल पत्रकार, सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।