HomeMost Popularतिरोड़ी खंड महकेपार उपखंड का शीतकालीन दो दिवसीय शिविर संपन्न 

तिरोड़ी खंड महकेपार उपखंड का शीतकालीन दो दिवसीय शिविर संपन्न 

तिरोड़ी खंड महकेपार उपखंड का शीतकालीन दो दिवसीय शिविर संपन्न 

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट

           तहसील तिरोड़ी के उपखण्ड ग्राम महकेपार के हाई स्कूल ग्राउंड में दो दिवसीय स्वयं सेवक संघ का शिविर संपन्न हुआ जिसमे ग्राम महकेपार के अलावा ग्राम बड़पानी, कोडबी, चिटका देवरी, कन्हडगांव, आंबेझरी, गोरेघाट के स्कूल के बच्चे सामिल हुए जिसमे बच्चों को देश की रक्षा के साथ साथ नशा न करना तथा ग्राम में लोगो को नशा से दूर रहने के गुर सिखाए गए। बच्चों के अलावा पांडूरंग देशमुख (शिक्षक), प्रवीण अग्रवाल (भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता), रमन बिटले(भूत पूर्व सरपंच), प्रकाश सोनवाने (भूत पूर्व जनपद उपाध्यक्ष), गौरव अग्रवाल पत्रकार, सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular