जिला उद्यमियों बंधु के साथ बैठक जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई
सीतापुर ।जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के प्रोजेक्ट लाना चाहता है तो प्रस्ताव दे सकता है। उन्होंने कहा कि नैमिष में बाहर से आये हुये लोगों के लिये कोई भी अच्छे होटल की स्थापना करना चाहता है तो उसमें बाहर से आये हुये लोगों के लिये ठहरने एवं अच्छे भोजन की व्यवस्था होनी चाहिये ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बैठक में आये हुये सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों से आग्रह किया कि यदि इस जनपद में स्कूल, होटल एवं अन्य प्रोजेक्ट स्थापना करना चाहते हैं तो उससे हमें अवगत कराये ताकि इससे रोजगार की अधिकाधिक सम्भावनाओं के साथ जिले का आर्थिक विकास भी सम्भव हो सके। जी0सी0एस0टी0 की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि कैम्पों के माध्यम से लोगों को रजिस्ट्रेशन कराया जाये तथा जी0एस0टी0 कार्यालय में लोगों की समस्याओं हेतु हेल्पडेस्क की स्थापना की जाये, जिससे लोगों को जी0एस0टी0 से संबंधित जानकारियां दी जायें।बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राजीव दीक्षित, उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता, अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी सहित व्यापार मण्डल के अध्यक्ष, व्यापारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।
जेबीटी आवाज न्यूज़ ओपी शुक्ला लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ सीतापुर