परिजन जता रहे हत्या की आशंका
दमोह। नोहटा थाना कि बनवार चौकी अंतर्गत पुल के नीचे सोमवार को, हिंडोरिया थाना के अनु ग्राम निवासी एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। मामले में जहां परिजन ग्राम के ही एक युवक पर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं वही दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक सेल्फी लेते समय पुल से करीब 60 फीट नीचे जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है वही परिजन आरोपी बताए जा रहे व्यक्ति पर कार्यवाही करते हुए हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग कर रहे है।
युवक के साथ निकला था मृतक
परिजनों के अनुसार मृतक कमलेश धनकर रविवार को गांव के ही बिन्नी ठाकुर नामक व्यक्ति के साथ गया था और उसके बाद उसका शव पुल के नीचे पड़ा हुआ मिला परिजनों का आरोप है कि मृतक को पहले शराब पिलाई गई और उसके बाद उसे पुल से नीचे फेंक दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई वहीं उनके द्वारा पूर्व में आरोपी और मृतक के बीच विवाद होने की बात भी कहीं जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
देखें वीडियो
इनका कहना है
अभी तक जो जानकारी मिली है उससे लगता है कि शराब के नशे में पुल से गिरने के कारण मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
संधीर चौधरी
थाना प्रभारी, हिंडोरिया