संमग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय हाई स्कूल दलपतपुर के कक्षा9 एवं10 के छात्र छात्राओं ने अध्ययन यात्रा मे लिया भाग।
हरीश गंगवार
देवरनियाँ।आईवीआरआई का भ्रमण किया जिसके अंतर्गत बच्चों ने पशु चिकित्सालय, शल्य चिकित्सा केंद्र, वन्य जीव प्राणी उद्यान ,संग्रहालय मॉड्यूलर लैब आदि का भ्रमण किया साथ ही नवीन जानकारियां एकत्रित की पशु चिकित्सालय के अंतर्गत बच्चों ने पशु चिकित्सा संबंधी कार्य कैसे किये जाते हैं ।उनका एक्सरे उनका परीक्षण ड्रिप आदि ,जानकारी प्राप्त की इसके बाद बच्चों ने वन्य जीव प्राणी उद्यान में हिरण बारहसिंगा एवं अन्य जानवरों को देखा तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने संग्रहालय में फोटोस्टेट मशीन, प्राचीन काल के सिक्के, पुरातन काल की सुराही, रानी विक्टोरिया का तांगा, राजस्थानी बैलगाड़ी, पूर्व में सिंचाई करने वाली मशीन रेहट, याक के बालों से निर्मित वस्तुएं, चीर के फूलों से निर्मित शुतुरमुर्ग, सेही के कांटे की कलगी, मांगुर मछली,स्टार फिश, विभिन्न कीट पतंगों की लाइफ साइकिल,लिक्विड कैमिकल में पड़े हुए। ओरीजनल भ्रूण की प्राचीन काल से लेकर आज तक इस्तेमाल की जाने वाली मुद्राओं का अवलोकन किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता सक्सेना द्वारा छात्र छात्राओं को रोचक जानकारियां प्रदान की गई। विद्यालय की सहायक अध्यापिका वंदना, पुष्पा, नीलम पाल, दिव्या सक्सेना ने इस भ्रमण यात्रा में सम्मिलित होकर बच्चों को अनेक जानकारियां दी। और इस अध्ययन यात्रा का आनंद उठाया बच्चों ने भ्रमण यात्रा को अविस्मरणीय वताया कि हमें इस भ्रमण यात्रा से काफी रोचक एवं अध्ययन परक जानकारियां प्राप्त हुई है। हमारी इच्छा है, कि भविष्य में सरकार द्वारा समय-समय पर ऐसी अध्ययन यात्राओं का आयोजन होता रहे। जिससे हम अपनी पढ़ाई को और रोचक बना सके और हमारा भविष्य उज्जवल निर्मित हो ।
संमग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय हाई स्कूल दलपतपुर के कक्षा9 एवं10 के छात्र छात्राओं ने अध्ययन यात्रा मे लिया भाग।
RELATED ARTICLES