HomeMost Popularप्रेमिका छत से कूदी प्रेमी को किया पुलिस के हवाले...

प्रेमिका छत से कूदी प्रेमी को किया पुलिस के हवाले…

*संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी

*

 

 

*जिला बरली उतर प्रदेश*

 

 

 

*प्रेमिका बोलो शादी उसी से करूंगी नही तो दे दूंगी*

 

 

प्रेमिका छत से कूदी प्रेमी को किया पुलिस के हवाले

 

बरेली थाना बारादरी क्षेत्र के रहने वाली युवती आजम नाम के युवक से प्यार करती है दोनों प्रेमी 5 साल से लगातार प्यार कर रहे हैं कुछ समय पहले युवती के परिवार वालों ने आजम के परिवार वालों से शादी के रिश्ते को कहा पहले परिवार वाले मान गए उसके बाद शादी से इंकार कर दिया युवती ने थाना बारादरी में शिकायती पत्र दिया था उसके बाद भी दोनों का प्रेम बरकरार चलता रहा कल रात देर रात लगभग 2:00 बजे प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमिका ने दरवाजा खोला उसके बाद दोनों छत पर चले गए उसी दौरान घरवाले जाग गए घर वालों ने जब दोनों को पकड़ना चाहा युवती छत से कूद गई युवक को परिवार वालों ने पकड़ लिया और थाना बारादरी पुलिस के हवाले कर दिया । युवती को जिला अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular