HomeMost Popularकबड्डी का हुआ अयोजन

कबड्डी का हुआ अयोजन

कबड्डी का हुआ अयोजन

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट

ग्राम पंचायत गोरेघाट के ग्राम हेटी में दिनांक 16/01/2023 दिन सोमवार को कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें 17 टीमों में में जय बजरंग कुड़वा, न्यू क्रीड़ा मंडल अंबेझरी, जय सेवा 750 गोरेघाट, जय बजरंग भोंडकी, जय बजरंग बबई, जय क्रीडा मंडल हेटी, रॉयल गोंडवाना सेलारी, जय बजरंग सुसूडियो रामपायली, बड़पानी, यादव क्लब देवरी, भोंडकी, न्यू स्टार खापा, येदरबुची महाराष्ट्र, शेतकरी चीटका देवरी और देवरी यादव बी, की टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम इनाम सेटकरी चिटका देवरी5001/रू दूसरा इनाम देवरी यादव बी 3001/ रु तथा तीसरा इनाम जय बजरंग भोंडकी 2000/रु मुख्य अतिथि नंदकिशोर जामुनपाने, रमन बिटले भूत पूर्व सरपंच, डा0 हितेश डहरवाल, मुकेश जामुनपाने, रामकृष्ण परते के द्वारा तीनो टीमों को ईनाम दिया गया। जिसमे ग्राम वासियों के अलावा समिति से हारून ताडेकर, नयन उचबगले , स्वप्निल संडे संजय राऊत ,निखिल कोहरे, प्रफुल्ल शेंडे, हितेश डहरवाल, एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत गोरेघाट के लोगो ने भरपूर सहयोग किया एवम इस कबड्डी प्रतियोगिता का आनन्द लिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular