रेल यातायात हुआ बाधित, सुधार में जुटा रेल महकमा
दमोह। रेल मार्ग पर घूमने वाले आवारा मवेशियों के चलते शनिवार सुबह एक और रेल दुर्घटना सामने आई है जिसमें सागर से कटनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी ट्रैक पर आए मवेशियों से टकराने के बाद उसके डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद बीना कटनी रेलखंड का यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और कई यात्री ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर भेजा गया है और रेल विभाग स्थिति को दुरुस्त करने की कवायद में जुटा हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कोयले को भरकर सागर से बीना की ओर जा रही एक मालगाड़ी जब पथरिया फाटक के आगे पहुंची तो इस दौरान बैठ ट्रैक पर घूम रहे मवेशियों से टकरा गई और उसके कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और एक डिब्बे के पहिए भी निकल कर ट्रैक के दूसरी ओर जा गिरे।
6 डिब्बे हुए बेपटरी
घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन बताया जा रहा है कि घटना में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और कुछ डिब्बों को क्षति भी पहुंची है, और इस मार्ग का रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है जानकारी मिलते ही रेल महकमा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है और क्रेन की मदद से डिपो को वापस पटरियों पर लाया जा रहा है जो अगले कुछ घंटों में पूर्ण हो पाएगा इस दौरान इस मार्ग से जाने वाली ट्रेनों को बीना कटनी से डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं रेल अधिकारी शाम तक स्थितियों में सुधार की बात कह रहे है।
देखें वीडियो