आनंद उत्सव मेले का हुआ अयोजन
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
ग्राम पंचायत गोरेघाट जनपद पंचायत कटंगी के तत्वाधान में आनन्द उत्सव मेले का अयोजन किया गया जिसमे कुडवा पंचायत के हेली पैड ग्राउंड में खेल कूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमे शासकीय प्राथमिक शाला कन्हड़गांव, अंबेझरी, कुड़वा, चिटका देवरी, भोंडकी, संग्रामपुर, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गोरेघाट के बच्चो ने कबड्डी, वालीबाल, खो खो, नींबू दौड़, बोरा दौड़, जय बजरंग रामायण मंडल द्वारा भजन का अयोजन किया गया। जिसमे सभी जीते खिलाड़ियों को ईनाम दिया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मां भारती की फोटो की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कु प्रियंका परते जिला पंचायत सदस्य, कार्यक्रम अध्यक्ष सुशील उचबगले, श्रीमती हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने, श्रीमती अनिता राजू डहरवाल, रमन बिटले भू पूर्व सरपंच गोरेघाट, डा हितेष डहरवाल, गुलाब कुम्हरे भू पूर्व सरपंच कुड़वा, श्री ओमप्रकाश डहरवाल सचिव कुड़वा, श्री युवराज संग्रामे सचिव गोरेघाट, कुलदीप जामुनपाने सह सचिव, मुकेश जामुनपाने, मदन बेलखड़े एवम समस्त शालाओं के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे मां भारती की पूजा अर्चना की गई एवम दीप प्रज्वलित किया गया और शाम लगभग 5:00 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ