HomeMost Popular300 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का तत्काल करें निराकरण नान अटेंड...

300 दिन से अधिक लंबित शिकायतों का तत्काल करें निराकरण नान अटेंड वाले विभागीय अधिकारियों का वेतन न करें आहरित – कलेक्टर आर्य

सागर 23 जनवरी 2023
300 दिवस से अधिक की शिकायतों को शीघ्रता से निराकृत करें एवं नान अटेंड शिकायतों के विभागीय अधिकारियों का वेतन भी आहरित न करें। उक्त निर्देश कलेक्टर  दीपक आर्य ने समय-सीमा बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर  चंद्रशेखर शुक्ला सहित समस्त विभागीय एवं अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार मौजूद थे ।
कलेक्टर  दीपक आर्य ने समय-सीमा बैठक में समय सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारियों द्वारा 300 दिवस से अधिक की शिकायतों का निराकरण नहीं किया गया है शीघ्रता से उनका निराकरण करें एवं नान अटेंड शिकायतों वाले विभागीय अधिकारियों का वेतन जिला कौषालय अधिकारी आहरित न करें।
कलेक्टर  आर्य ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों की सेल तैयार कर लंबित शिकायतों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयकओं के माध्यम से शिकायतों का निराकरण करें। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से शिकायतों का निराकरण करें एवं उनकी समय-सीमा निश्चित कर उनका जवाब दिया करें। समय-सीमा में निराकरण न करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
कलेक्टर  आर्य ने कहा कि 100 दिवस, 300 दिवस से अधिक की शिकायतें किसी भी स्थिति में लंबित नहीं रहना चाहिए और उनका निराकरण किया जाए। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि समस्त विभाग प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन की भी समीक्षा करें और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग एल-3 संभागीय अधिकारियों के माध्यम से निराकृत कराएं एवं जानकारी प्रस्तुत करें ।
उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत बजट के अभाव में यदि लंबित रहती है, इसकी जानकारी तत्काल अपने वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्तुत करें जिससे बजट प्राप्त हो सके एवं निराकरण हो सके।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular