*तिरोड़ी में भव्य रुप से मनाई गई अंबेडकर जयंती*
बालाघाट जिले की मायल नगरी तिरोड़ी में 24अप्रैल को संविधान शिल्पकार बोधिसत्व डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को भव्य रूप से मनाया गया , तिरोड़ी जिला बौद्ध संघ एवं ऑल इंडिया समता सैनिक दल तहसील शाखा तिरोड़ी के सयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की 131 वी जयंती को दुर्गा चौक तिरोड़ी में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ विशाल कार्यक्रम के रूप में मनाया गया 24 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे पूजा वंदना एवं पंचशील ध्वजा रोहन किया गया दोपहर 12:00 बजे भगवान गौतम बुद्ध और उनके धम्म ग्रंथ पर आधारित धर्म ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई, वही 3:00 बजे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, उसी प्रकार 5 बजे सुगत बौद्ध विहार से भव्य रैली का आयोजन हुआ जिसमें संपूर्ण तिरोड़ी ग्राम का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर विराम लिया गया वहीं शाम 7:00 बजे से मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन अरुणाचल प्रदेश से भंते सम्पजानो ने किया अध्यक्षता अधिवक्ता संजय खोबरागड़े द्वारा की गई, मंच कार्यक्रम में अधिवक्ता गुरुप्रसाद मदन ,अशोक सेंडे ,आरडी जरा ,मीना आमखेड़े ,आरसी नागदेवे , , सुरेश कुमार बंसोड़ ,एस के जाटव सहित सभी वक्तावो ने बाबा साहेब के संघर्ष को विस्तार पूर्वक बताया व सोसितो पर किस प्रकार अत्याचार हुआ उन अत्याचारो को दूर करने के लिए कितने महापुरुषो ने संघर्ष किया व डॉ.बाबा साहब ने क्या क्या अधिकार दिलवाए है यह समझाते हुए वक्ताओं ने जानकारी दी,इस वक्त मायल जनशक्ति मजदूर संघ अध्यक्ष रामकृपाल खुरसेल, मॉयल मैनेजर शाहब प्रसांत भाऊ मेश्राम,,दलित मेश्राम,बी एम बोरकर,प्रदीप ऊके, दीपक वैध
इसकी अध्यक्षता जिला बोध संग अध्यक्ष संजय खोबरागड़े
तहसील अध्यक्ष दलित मेश्राम तहसील सचिव प्रदीप ऊके
विशेष सैयोजक रामकृपाल खुरसेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एन एफ आई टी यू माइल तिरोड़ी विशेष सैय्योग समस्त सर्कल समितियां तह तिरोड़ी जिला बालाघाट विशेष आयोजक सत्यशील ऊके ओमसोम पत्ते सुरेंद्र घोड़ेश्वर शुभम घोड़ेश्वर रामचरण सूर्यवंशी जी अन्य सभी ग्रामीण वासी समस्त ग्रामवासी तिरोड़ी
प्रति योगिता
जिसमे प्रमुख अतिथि गुरु प्रसाद मदन अधिवक्ता इलाबाद हाई कोर्ट मीना आमखेरे सामाजिक चिंतक बामसेप भोपाल आरडीजरहा सयुक्त संचालक सांख्यिकी अधिकारी जबलपुर एस के जाटव पूर्व जिला अध्यक्ष अजाक्ष डिंडोरी
आर सी नांगदेवे अध्यक्ष समता सैनिक दल बालाघाट मोहोमद अयाज अंसारी समाज सेवी बालाघाट तिरोड़ी पी के रामचंद्र सूर्यवंशी धनंजय कावड़े माइल मैनेजर दीपक वैध इलेक्ट्रिक इंजीनियर भाजपा मंडल महामंत्री मिहिर त्रिवेदी , प्रीतम सिंह वारदे,आसिफ शेख, *(रविशंकर सेंद्रे एमपी 18 न्यूज़, अग्नि वर्षा पेपर)*, प्रशांत घोड़ेश्वर
*जैनुल खान बीएस क्राइम रिपोर्टर *समेत हजारों की संख्या में लोग मौजुद थे।
*बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*