सरकारी एवम गैर सरकारी संस्थाओं में शान से लहराया तिरंगा
गोरेघाट
ग्राम पंचायत गोरेघाट में श्रीमति हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने समस्त संस्थाओं में झंडा फहराया गया। जिसमे शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में राजेश जामुनपाने, प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में श्रीमति विमला वरकड़े अधीक्षिका, प्राथिमक शाला श्रीमति रत्ना लांजेवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्नेहा ज्ञान पीठ विद्यालय, साई राम विद्या निकेतन स्कूल में सुधीर शिवने, अमृत सरोवर में श्रीमति छबीलता उइके जनपद सदस्य द्वारा झंडा फहराया गया। ग्राम पंचायत गोरेघाट द्वारा बाजार चौक मैदान में समस्त शालाओं के बच्चो ने गीत, भाषण एवम देश भक्ति गीत पर डांस की प्रस्तुति दी गई। जिसमे सरपंच द्वारा सभी प्रतिभागी को ईनाम दिया गया।इस कार्यक्रम में पंचायत के समस्त पदाधिकारी गण एवम ग्रामीण जन तथा महिलाए उपस्थित थे।