अनुभूति कार्यक्रम में पहुंचे बच्चे
गोरेघाट
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
ग्राम गोरेघाट के बिट क्रमांक 577 के अंतर्गत राजीव सागर परियोजना में वन विभाग के अधिकारियों ने स्कूल के बच्चो को वनों की जानकारी उनमें रहने वाले जंगली जानवरों की जानकारी दी जाए इस कार्यक्रम में विवेक नाग वन परीक्षेत्र अधिकारी कटंगी ,ज्ञानीराम गोटाफाेडे वन परिक्षेत्र अधिकारी गोरेघाट , ओपी धुर्वे वन पाल गोरेघाट ,भूपेंद्र शीरशाम वनरक्षक, अतुल सिंह वनरक्षक मेहत लाल मरावी वनरक्षक, नीलकंठ चौरे वन पाल बोनकट्टा, दिगेंद्र सिसोदिया वन पाल कहडगांव, रामनरेश यादव वनपाल महकेपार, सुनील परते ,अमोल गौतम वनरक्षक ए डी शर्मा वनरक्षक एवं समस्त कटंगी क्षेत्र के समस्त स्टाफ इस कार्यक्रम में उपस्थित थे इस कार्यक्रम में बच्चों को वनों की जानकारी एवं वन में पाई जाने वाली अन्य प्रजातियों के वृक्षों की जानकारी तथा वनों में पाए जाने वाले जंगली जानवर की अनेकों प्रजाति इनकी जानकारी दी गई एवं बच्चों को इनसे इनके बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई तथा वनों की सुरक्षा कैसे की जाती है एवं बच्चों के द्वारा ग्रामीण जनों को इसकी जानकारी देना कि वन रहेगा तो जीवन रहेगा इस पर विशेष चर्चा की गई उसके पश्चात बच्चों को स्वल्पाहार दिया गया और उसके पश्चात भोजन भी दिया गया।