सागर 14 फरवरी 2023
जिला प्र्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा मकरोनिया में आयोजित किए गए रोजगार मेले में देश और प्रदेश की 16 कंपनी के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के जरिये 318 युवाओं का विभिन्न पदों ंके लिए चयन किया। मेले में रोजगार के इच्छुक 591 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 318 युवाओं का चयन किया गया। इनमें 289 युवक और 29 युवतियां है। मेले में 8 वीं पास से लेकर स्नाकोत्तर तथा आई.टी.आई एवं अन्य तकनीकी योग्यता वाले युवा शामिल हुए।
रोजगार मेला का शुभारंभ विधायक प्रदीप लारिया ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण कर किया। उन्होंने रोजगार मेले में आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा योग्य और मेहनती है। उन्होंने कहा कि आगे भी क्षेत्र में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने रोजगार मेला में आई विभिन्न कंपनी द्वारा चयन किए गए युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती अंगूरी ठाकुर ने बताया कि मेले में रोजगार के इच्छुक 591 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 318 युवाओं का चयन किया गया। इनमें 289 युवक और 29 युवतियां है। मेले में 8 वीं उर्त्तीण से लेकर स्नाकोत्तर तथा आई.टी.आई एवं अन्य तकनीकी योग्यता वाले युवा शामिल हुए।
इस अवसर पर बाहर से आएं विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधि, श्री आफीसर यादव, गजेन्द्र सिंह, नरेन्द्र रोहित, रामेश्वर, जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद थे।
रोजगार मेला में 318 युवाओं को मिला रोजगार
RELATED ARTICLES