HomeMost Popularविकास यात्रा पंहुची गोरेघाट

विकास यात्रा पंहुची गोरेघाट

विकास यात्रा पंहुची गोरेघाट

गोरेघाट

इन दिनों विकास यात्रा पूरे जोरों पर प्रत्येक गांव में जाकर भाजपा सरकार की योजनाओं तथा जन समस्या पर भाजपा के पदाधिकारी गांव गांव जाकर लोगो से मिल रहे है और उनकी समस्या को सुन तुरंत समस्या का समाधान कर रहे है। दिनाक 15/02/2023 दिन बुधवार को ग्राम गोरेघाट पंहुची जिसमे हनुमान मंदिर से बाजार चौक में सभा का अयोजन किया गया। ग्राम गोरेघाट जो की भाजपा का गड़ है पूर्व विधायक के डी देशमुख ने कहा गोरेघाट मेरे ह्रदय में बसता है और जब कांग्रेस की सरकार थी तब इस गांव के लोग बहुत ही मजबूरी में जी रहे थे मगर जब भाजपा की सरकार आई तब यहा विकास की गंगा बही और आज यहां का हर व्यक्ति गौरांवित महसूस करता है और मैं आश्वासन देता हू कि जल्द से जल्द बावनथड़ी नदी पुल के निर्माण करने हेतु प्रयास रत रहूंगा जो की चिखली महाराष्ट्र से गोरेघाट को जोड़ता है। विकास यात्रा में मुख्य रूप से के डी देशमुख पूर्व विधायक के अलावा नरेन्द्र भैरम जिला महामंत्री, योगेश सोनवाने मंडल अध्यक्ष, सागर बिसेन भाजपा, सुरेश ठाकुर पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा, हेमलता नंदकिशोर जामुनपाने सरपंच, रमन बिटले भूत पूर्व सरपंच, प्रेम लाल उईके जनपद सदस्य प्रतिनिधि, नंदकिशोर जामुनपाने सरपंच प्रतिनिधि, गुलाब कुम्हरे भूपर्व सरपंच कुड़वा, प्रत्युष दुबे युवा मोर्चा अध्यक्ष, अशोक डहरवाल पूर्व उपसरपंच, आनंद शुक्ला सीईओ, कुसराम जी तहसीलदार, डॉक्टर जगजीवन मेश्राम, चंद्र शेखर राहंगडाले उपयंत्री, दमाहे जी उपयंत्री, बी आर सी कटंगी, वृंदा राउत, पुष्पा जामुनपाने, अनिल बिटले, मनोज उचबगले, कृष्णा उचबगले, विजय बिटले, पूरन सोंनगड़े, आनंद खेड़कर, डा हितेष डहरवाल, विनोद पाने उपसरपंच, मुकेश जामुनपाने, आदि अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular