आदिवासी सम्मेलन में रैली के दौरान नहर में कूदने से हुई मौत
गोरेघाट
ग्राम कुड़वा में आदिवासी सम्मेलन के दौरान कुड़वा निवासी दिलीप भलावे उम्र लगभग 50 वर्ष की नहर में डूबने से मौत हो गई जानकारी के अनुसार दिलीप भलावे एक दुकान चलाता है जब आदिवासियों की रैली आई उस समय वह रैली के साथ चल दिया और अचानक पैर फिसलने से नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई जब वह नहर में डूबा तब लोगों ने काफी उसे निकालने का प्रयास किया मगर वह पानी के ऊपर आया ही नहीं और इस दौरान देखती देखते वह आंखों से ओझल हो गया और कान्हडगांव के पास नहर में दिलीप का शव मिला तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी महकेपार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से दिलीप के शव को बाहर निकाला और शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । पोस्टमार्टम के दौरान उसके शव को उनके परिवार को सौंपा जाएगा।