HomeMost Popularपशुचिकित्सा जागरूकता शिविर सम्पन्न

पशुचिकित्सा जागरूकता शिविर सम्पन्न

पशुचिकित्सा जागरूकता शिविर सम्पन्न
गोरेघाट
ग्राम कन्हडगांव में दिनांक 17/02/2023 दिन गुरुवार को पशु जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया जिसमे पशुओं की समस्त प्रकार की बीमारी उनसे बचने हेतु उपचार और जो पशु बीमार थे उनका उपचार किया गया । सभी बीमारी जैसे बुखार,दर्द सूजन , कमजोरी,अन्य चिकित्सा सलाह,डी वार्मिंग की गई । जिसमे मुख्य रूप से
डॉक्टर एम पी कापगते प्रभारी महकेपार,धीरेंद्र राऊत परिचालक महकेपार, रामकिशोर उचबगले सचिव ग्राम पंचायत कन्हडगांव, परिचालक
अक्षय कुमार खैरे (गौसेवक) सहायक जितेंद्र मोहबे, श्रीमति निषादेवी हिरकने सरपंच ,तुकाराम हिरकने (सरपंच प्रतिनिधी) ग्रामीण राजेंद्र सोनवाने ,डालीराम सोनवाने, हरगोविंद उचबगले, टीकमचंद डहरवाल,पुसाराम मेश्राम, देवचंद मार्शकोले, भारत सोनवाने, अनिल गड़पाण्डे, सुकचंद डहरवाल आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे। पशु चिकित्सा शिविर से सरपंच महोदया द्वारा धन्यवाद दिया गया और समस्त लोगो से अधिक से अधिक पशुओं को पालने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular