भक्तों ने किया जगह-जगह स्वागत
दमोह। महाशिवरात्रि पर्व पर जिले भर में धार्मिक आयोजनों की धूम देखी गई।प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों द्वारा विशेष अभिषेक के साथ पूजन अर्चन किया गया। वही भगवान भोलेनाथ की बारात में भक्त झूमते नाचते शामिल हुए।
बांदकपुर में उमड़ा जनसैलाब
प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देव जागेश्वर नाथ मंदिर बांदकपुर में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी। देश भर से आए कावड़ियों ने अपने साथ लाए पवित्र नदियों के जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। वही भगवान भोलेनाथ का विशेष अभिषेक के साथ पूजन अर्चन किया गया और उनका भव्य श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही माता पार्वती मंदिर में भी मां पार्वती का भव्य श्रृंगार किया गया और भक्त उनके दर्शनों के लिए कतारों में खड़े नजर आए।
नगर से निकली भव्य बारात
नगर के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री देव जटाशंकर धाम में भव्य बारात प्रति वर्षानुसार नगर के मुख्य स्थानों से निकली जिसमें शिव के गण के रूप में अरे भक्तों सहित पालकियों में सवार भगवान भोलेनाथ और उनके बीच ढोल धमाका डीजे की धुन और भक्तों के जयकारों के बीच बाराती बनकर शामिल हुए । नगर भ्रमण आई बाद बारात देव जटाशंकर धाम पहुंची जहां विधि विधान पूर्वक मां पार्वती और भोलेनाथ का विवाह संपन्न कराया गया।
जगह जगह हुआ प्रसाद वितरण
नगर के कई स्थानों पर भक्तों ने इस अवसर पर आमजन के लिए भंडारे और प्रसाद वितरण का किया। जिले के प्राचीन आभार माता शिव मंदिर में भक्तों द्वारा फलाहार का वितरण किया गया इसके अलावा नगर में अनेक स्थानों पर प्रसाद वितरण करते भक्त नजर आए।
वीडियो में देखे शिव बारात की झलकियां.