पुलिस जुटी मामले की जांच में
दमोह। जबेरा थाना की सिग्रामपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पौड़ी आमघाट में मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं और कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी पुलिस के द्वारा कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पौड़ी आमघाट निवासी अमर पुत्र दिलीप अहिरवार 23 वर्ष के साथ सोमवार रात ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद युवक जैसे तैसे अपने घर पहुंचा जहां से उसके परिजन पहले उसे स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए ले गए और उसके बाद इलाज के लिए जबलपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह मौका स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश देकर मामले की जांच शुरू की। एसडीओपी देवी सिंह राजपूत, थाना प्रभारी इंद्रा सिंह, चौकी प्रभारी आरएस रिछारिया की टीम द्वारा कुछ आरोपियों की देर रात गिरफ्तारी भी कर ली है और उनसे पूछताछ की जा रही है मारपीट के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
देखे वीडियो