HomeMost Popularस्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल का जन्म दिवस मनाया

स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल का जन्म दिवस मनाया

विकास शर्मा  दौसा . स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल खेड़ला खुर्द दोसा में स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल का जन्म दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि सीडीईओ दौसा  गोविन्द नारायण माली ने बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करते कहा कि स्काउट एवं गाइड में सेवा भावना,समर्पण, अनुशासन व अपने कर्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए तभी सही अर्थों में दायित्व को पूर्ण करेंगे। विद्यालय के स्काउट बैंड व अन्य गतिविधियों को उच्च स्तरीय बताया विद्यालय के स्काउट मास्टर रामकेश मीना ने बताया कि विद्यालय में इस शुभ अवसर पर स्काउट एवं गाइड के लिए आर्ट क्राफ्ट ,रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई विजयी प्रतिभागियों विजय लक्ष्मी मीना,रिद्धिमा देवल ,शालिनी शर्मा को मुख्य अतिथि सीडीईओ दौसा द्वारा पुरस्कार दिए गए। गाइड छात्रा विजय लक्ष्मी ने बेडेन पावेल की जीवनी बताते उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। पूरे विश्व मे इस दिवस को चिंतन दिवस की रुप में आयोजित किया जाता है । इस अवसर पर सीबीईओ लवाण भगवती प्रसाद मीना,आरपी रामावतार शर्मा,रामलखन गुर्जर,पूर्व एडीपीसी सुशील शर्मा,सीओ गाइड इंदु तंवर उपस्थित रहे । मंच संचालन शिक्षक धर्मेंद्र कुमार व छात्रा अनुष्का पाराशर ने किया । अंत मे सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई व प्रधानाचार्य सुरेश चंद मीना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular