यूट्यूब से सीख रहे थे एटीएम तोड़ना
दमोह। जिले सहित आसपास के जिलों में पिछले कुछ दिनों में सामने आई एटीएम में चोरी के प्रयास की घटनाओं की जांच कर रही पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है और पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी लगातार ही एटीएम को तोड़कर चोरी का करने की मंशा पाले हुए थे, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली थी हालाकि हर बार उनके द्वारा एटीएम मशीन को काफी नुकसान पहुंचाया गया था।
जिले में दो जगह किया था चोरी का प्रयासआरोपियों द्वारा 11 व 12 जनवरी की दरमियानी रात तीन गुल्ली क्षेत्र में इंडिया वन की 1 एटीएम में तोड़फोड़ कर रुपए निकालने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी। मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज की गई थी वही उसके बाद 7 फरवरी को पथरिया में भी गैस कटर से काटकर एक एटीएम से रुपए चुराने का प्रयास किया गया जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5 हजार रूपये का इनाम उद्धोषित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में साइबर सेल और पुलिस की टीम मामले की जांच और आरोपियों की पतासाजी में जुट गई और सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने मामले में आरोपी भगवत पिता कुन्दर पटेल 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 शाहपुर थाना सानौधा जिला सागर, उमेश पिता मूलचन्द्र रजक उम्र 22 वर्ष निवादी ग्राम धुरा थाना सानौधा जिला सागर, हरनाम पुत्र हरजु पटेल 27 वर्ष निवासी गम्भीरिया थाना मकरोनिया जिला सागर को गिरफ्तार किया है।
कर्ज उतारने बन गए चोर
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा ग्राम शाहपुर थाना सानौधा जिला सागर दिनांक में 29 दिसंबर, ग्राम परसोरिया थाना सादौधा जिला सागर में 12 जनवरी को भी इसी तरह के प्रयास किए गए थे। जिसमें मुख्य आरोपी भगवत पटेल पर काफी कर्ज था जो एटीएम तोड़कर उसमें से पैसे चोरी कर कर्ज उतारना चाहता था उसी उद्देश्य से आरोपी द्वार अपने गृह ग्राम शाहपुर में 29 दिसंबर को एटीएम तोड़ने का प्रयास किया जा सफल नही हुआ । बाद में आरोपी द्वारा यूट्यूब पर वीडियो देखने के उपरांत गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास किया गया जिसमें व सफल नही हो पाया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल काले घड़ी, इलेक्ट्रानिक कटर,छेनी व हथोड़ी जब्त किए है।
इनकी रही भूमिका
पुलिस की सफलता में मुख्य रूप से साइबर सेल प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत सहित उपनिरीक्षक आलोक तिरपुड़े प्रधान आरक्षक महेश पंकज राकेश हटिया सौरभ टंडन मयूर बढ़ गया आरक्षक रूपनारायण व कुलदीप की भूमिका रही।