सागर
भजन कीर्तन,भंडारे के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।
मां शबरी की जयंती पर ग्राम रिछोड़ा हाट में जयंती कार्यक्रम का आयोजन पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ हर्षोल्लास पूर्वक किया गया। जयंती कार्यक्रम में भजन कीर्तन, कथा, विशाल भण्डारा और रात्रि भजन के साथ ही अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। माँ शबरी जयंती कार्यक्रम के आयोजक जनपद सदस्य हल्लू भाई आदिवासी ने कहा कि माता शबरी ने भगवान राम को झूठे बेर खिलाए थे। माता शबरी की श्रद्धा भक्ति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके मन में भगवान राम के प्रति कैसा प्रेम था और भगवान राम ने माता शबरी के झूठे बेर को बड़े ही चाव से खाया था। उन्होंने कहा कि भगवान के लिए सभी एक समान होते है। वे प्रेम के भूखे होते हैं। भगवान ने इसमें एक संदेश दिया था कि हमें किसी के प्रति भेदभाव नहीं रखना चाहिए और समाज में एक साथ मिलकर रहना चाहिए, तभी समाज के हर वर्ग का विकास संभव है। जयंती कार्यक्रम में पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम शिल्पी,चंदन यादव,युवा नेता अशरफ खान,पूर्व सरपंच तुलसी राम अहिरवार, एड. वीरेन्द्र चौधरी, मनोज कुमार, शुभम सिंह,सत्यम सिंह आदि अनेकों समाज सेवियों ने शामिल होकर समाजजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समाज की एकता और अखंडता बनाए रखने की बात कही।जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मण आदिवासी,लल्लू आदिवासी,गंगाराम आदिवासी,दौलत आदिवासी, हरलाल आदिवासी,शिवलाल आदिवासी, मगन आदिवासी,अरविंद आदिवासी अजय आदिवासी,प्रमोद आदिवासी,दीपेश आदिवासी,अखिलेश आदिवासी, नेकराम आदिवासी,काशीराम आदिवासी,मानसिंह आदिवासी,तारा बाई, राधारानी बाई रूप रानी बाई,तारा रानी बाई,बती बाई,गिरजा बाई सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे।