Homeमध्य प्रदेशकिसानों के साथ कृषि यंत्रों में सब्सिडी के नाम पर छलावा -...

किसानों के साथ कृषि यंत्रों में सब्सिडी के नाम पर छलावा – श्रीकांत दीक्षित

किसानों के साथ कृषि यंत्रों में सब्सिडी के नाम पर छलावा – श्रीकांत दीक्षित पीसीसी मेंबर

ब्यूरो पन्ना। खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिए जाते हैं । मगर मध्यप्रदेश में किसानों को दिए जाने वाले कृषि यंत्रों में सब्सिडी के नाम पर भाजपा सरकार छलावा कर रही है । यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने रविवार को प्रेस में एक जारी बयान में कहा । उन्होंने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा संचालित किसानों को कृषि यंत्र दिए जाने वाली योजना पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं ।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देखने में आ रहा है कि हैरो , कल्टीवेटर, रोटावेटर ,थ्रेसर , रीपर , वाइल्डर , सिंचाई के पाइप, स्प्रिंकलर आदि नाना प्रकार के यंत्रों पर मध्य प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार किसानों को इन यंत्रों पर 60 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रलोभन देतीं है । जबकि धरातल में किसानों के साथ बहुत बड़ा छलावा किया जा रहा है । श्री दीक्षित ने बताया कि जो डीलर है बे इन यंत्रों को खुले बाजार से मिलने वाले यंत्रों की वास्तविक कीमत से 30 और 40 प्रतिशत कीमत अधिक रखते हैं जब किसान उनसे यंत्र खरीदता है तो अधिकतम किसानों को उनके मूल्य में 10 प्रतिशत का ही मुनाफा मिलता है । जो कि खुले बाजार में नगद में यंत्र लेने पर वह डीलर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दे देता है । उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आज तक अपने शासकीय पत्र के माध्यम से इन कृषि यंत्रों की वास्तविक कीमत उजागर नहीं की है । अगर शासन की तरफ से यह कीमत उजागर की जाती है तो सब्सिडी की मोटी रकम कि भ्रष्टाखोरी समाप्त हो जाएगी । किंतु शासन स्वयं इस कृत्य में लिप्त है और किसान लुट रहा है । क्योंकि उन्हें पहले से खरीदे जाने वाले डीलर का नाम लिखना होता है और और उन डीलरों की शासन से सम्बद्धता होती है । अन्य डीलरो से किसान इन यंत्रों को नहीं खरीद सकता ।

किसानों को नहीं मिले सोलर पंप-

पीसीसी मेंबर श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने कहा कि सोलर पंप के संबंध में जिसमें किसान को 90 प्रतिशत सब्सिडी की घोषणा की गई और वर्ष 2019-20 से लगभग बीसों हजार किसानों ने पांच- पांच हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस लेकर मुख्यमंत्री सोलर पंप के लिए पंजीयन कराया किंतु 3 वर्ष बीत चुके हैं किसानों को सोलर पंप आज तक प्राप्त नहीं है । इससे ज्ञात होता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है । श्री दीक्षित ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही किसानों के साथ न्याय नहीं हुआ तो आगामी दिनों कांग्रेस पार्टी सड़कों पर आने के लिए विवश होगी ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular