सामुहिक विवाह की उड़ा रहे धज्जियां
मात्र पैसों के लिए कर रहे वर वधु का विवाह
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
इन दिनों चारो तरफ शादियों की धूम चल रही कोई मुहूर्त में शादी कर रहे तो कोई बिना मुहूर्त की शादी कर रहे है। पिछले कुछ सालो से मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जो अपने भांजे और भांजियो की शादी सामूहिक विवाह में करवा रहे है ताकि उनके माता पिता अनावश्यक शादी के खर्च से बच सके मगर देखा ये जा रहा है की लोग दिखावे के लिए मुख्य मंत्री कन्या दान योजना में शादी कर लेते है और उसके बाद दुबारा भी घर से धूम धाम से बेटे और बेटियों की शादी कर रहे है। जबकि बकायदा ग्राम पंचायत सचिव से मुख्य मंत्री कन्या दान योजना में शादी के लिए प्रमाण पत्र ले रहे है की हमारी शादी नही हुई है मगर कुछ लोग मुख्य मंत्री कन्या दान योजना से पहले शादी घर से कर ले रहे है या कुछ लोग बाद में शादी कर रहे है । इस योजना में हिंदू, मुस्लिम,और बौद्ध समाज के लोग मुख्य मंत्री कन्या दान योजना में शादी करवा रहे है बावजूद पूरा प्रशासन इस कार्य में जुटा रहता है ताकि किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे मगर वर वधु पक्ष के लोग है की दुबारा शादी करवाने पर उतारू है। देखा यह भी गया है की जिस धर्म के लोग मुख्य मंत्री कन्या दान योजना में शामिल हो रहे है उनकी शादी उनके रीति रिवाजों से प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है फिर भी वर वधु के परिवार वालों का मन नहीं भरता है और दुबारा शादी बड़े ही धूमधाम से कर रहे है।
होनी चाहिए कार्यवाही
मुख्य मंत्री कन्या दान योजना में जो मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा जो शादी करवा रहे है उनकी ये मंशा रही है की गरीब परिवार से लेकर अमीर परिवार तक के लोग इस योजना का लाभ लेकर अपने पैसे बचा सकते है मगर लोगो को तो बस पैसा चाहिए जबकि एक बार जिसकी शादी हो जाए और अगर वही व्यक्ति दुबारा शादी करता है तो उसके ऊपर तथा उनके परिवार वालो पर दंडात्मक कार्यवाही होना चाहिए तथा उस पंचायत के कर्मचारी पर भी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि शासन द्वारा दी जा रही योजना का लाभ लिया जा सके ना की प्रशासन की धज्जियां उड़ाई जाए।