तिलक झोड़े की अंतेष्ठि में उमड़ा जन सैलाब
गोरेघाट
ग्राम पंचायत गोरेघाट भोंडकी निवासी श्री तिलक झोड़े जिनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे ग्रह ग्राम में किया गया। तिलक झोड़े राजनैतिक छेत्र में तथा सामाजिक छेत्र में अच्छी पकड़ होने से लोगो दिलो में राज करते थे। तिलक झोड़े पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थता के चलते नागपुर के सरकारी अस्पताल में अंतिम सांसे ली और उन्हे रात करीब 1बजे घर लाया गया। जैसे ही ग्रामीणों को पता चला इस बात का पता चला सुबह से ही लोगो के मिलना का ताता लगा रहा। तिलक झोड़े ग्राम पंचायत में करीब 20 साल तक सरपंच रहे और समाज से हमेशा जुड़े रहे। भूत पूर्व विधायक श्री विश्वेशर भगत सहित रमन बिटले, नंदकिशोर जामुनपाने, प्रकाश सोनवाने, प्रवीण अग्रवाल, योगेश सोनवाने मंडल अध्यक्ष सहित अन्य लोगो ने श्रद्धांजलि दी।