सागर। राजस्थान के अलवर में भारतीय सेना की कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल से सम्मानित सागर के प्रवीण यादव का नगर आगमन हुआ। इस अवसर पर भारतीय शैली कुश्ती संघ ने छत्रसाल बस स्टेंड पर पशुपतिनाथ जी की पूजा अर्चना कर विजयी जुलूस निकाला। इस विजयी जुलूस का डॉ. रामानुज गुप्ता, छत्रसाल अखाड़ा, शिमला होटल एवं शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ। स्वागत करने वालों में भारतीय शैली कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मलैया, प्रदेश सहसचिव कौशल सोनी, प्रतीक दुबे, विनय पहलवान, श्याम पहलवान, अंबिका पहलवान, जगत सिंह पहलवान, नीलेश पहलवान, अभिषेक साहू, सौरभ यादव, कुलदीप गौर, ललित शरद, आनंद सोनी, शरद सोनी, राज, अभिषेक यादव, कन्हैया पहलवान, संजू यादव आदि शामिल थे
गोल्ड मेडल से सम्मानित सागर के प्रवीण यादव का निकला विजयी जुलूस
RELATED ARTICLES