सागर
आईपीएस स्कूल जी हां सागर शहर का यह एकमात्र स्कूल है जहां की लाइब्रेरी में बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की पुस्तकें उपलब्ध है इस संस्थान में शिक्षा के साथ संस्कारों की शिक्षा दी जाती है शिक्षा के कायाकल्प और नवाचार की पद्धति अपनाने वाला यह एकमात्र ऐसा स्कूल है जिसे चंद्र समय में कई अवार्ड मिल चुके हैं यह हमारे बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है
एजुकेशियो वर्ल्ड , दिल्ली द्वारा होटल रेडिसन गुरुग्राम में नेशनल एजुकेशन समिट 2022 का आयोजन किया गया जिसमे सागर के आईपीएस स्कूल को स्कूल द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा की गुणवत्ता एवम सुविधाओं के आधार पर नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया।
स्कूल के डायरेक्टर मनोज सुंदरानी जिन्होंने लंदन से एक्चुअरियल सर्टिफिकेशन कोर्स कर लगभग 15 वर्ष कॉरपोरेट जगत में योगदान दिया है, उन्हें भी उनके योगदान के लिए अवार्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ संदीप मारवाह, चांसलर एएएफटी विश्वविद्यालय, संस्थापक नोएडा फिल्म सिटी, मो. अमीन, पूर्व संयुक्त निदेशक, भारत चुनाव आयोग, श्री नवीद खान, आर जे मिर्ची मुर्गा, श्री देवा धामी, फिल्म अभिनेता आदि लोग उपस्थित थे।
स्कूल का चुनाव मुख्यतः निम्नलिखित सुविधाओं के आधार पर हुआ।
स्कूल द्वारा प्रतिवर्ष 8-10 एजुकेशनल टूर आयोजित करना, जैसे कि कपड़ा फैक्ट्री, थर्मल पावर प्लांट, बीना, जूता फैक्ट्री, कृषि विज्ञान केंद्र, आग कंट्रोल की ट्रेनिंग, पोस्ट ऑफिस, यूनिवर्सिटी लैब्स, एमआरसी म्यूजियम, एमआरसी परेड आदि।
स्कूल में प्रत्येक विषय की अलग अलग क्लासरूम अर्थात प्रत्येक विषय के पीरियड के बाद अगले विषय के पीरियड के लिए उस विषय के क्लासरूम में जाना एवम उस क्लासरूम में उस विषय से संबंधित चीजें एवम लैब उपलब्ध होना।
प्रतिवर्ष बच्चों की पुरानी किताबें साल के आखिरी में स्कूल में ही जमा कर अन्य अभिभावकों को पहुंचाना जिससे पुरानी किताबों का उपयोग होना एवम कागज के कम उपयोग से पेड़ों के कटने से बचना।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूल से ही पोशाक उपलब्ध करवाना अन्यथा वह पोशाक अगर अभिभावक खरीदते हैं तो वह पोशाक दुबारा कभी उपयोग नहीं होने पर पैसे व्यर्थ बर्बाद होने से बचना।
बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की किताबें स्कूल की लाइब्रेरी में ही उपलब्ध करवाना।
स्कूल में बच्चों के लिए कोरोना के कारण पढ़ाई में हुई क्षति को पूरा करने के लिए फ्री समर कैंप आयोजित करना।
स्कूल में कक्षा 9 एवम 10 के बच्चों को कक्षा 11 में सही विषय लेने के लिए एक कैरियर कंसल्टेंट द्वारा फ्री कैरियर कंसल्टेंसी दिलवाना ताकि बच्चे अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार अपना कैरियर बना सके।
आईपीएस स्कूल को पहले भी उत्कृष्ट कार्य के लिए एक नेशनल अवार्ड मिल चुका है।