HomeMost Popularविकास खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का किया निरीक्षण

विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का किया निरीक्षण

विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का किया निरीक्षण
व्यवस्था सुधारने की दी हिदायत
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल एवम प्राथमिक शाला गोरेघाट का आज दिनांक 06/03/2023 दिन सोमवार को दोनो शालाओं का निरीक्षण किया।जिसमे शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरूण बिटले द्वारा निरीक्षण में शिक्षको की उपस्थिति तथा वर्तमान में चल रही दसवी एवम बारहवी की परीक्षा चल रही बारहवी के पेपर की व्यवस्था की जानकारी ली गईं तथा वहा के भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली और जो शिक्षको की उपस्थित की जानकारी ली गई और जो शिक्षक उपस्थित नही थे उनकी अनुपस्थिति लगाई एवम प्राचार्य श्री राजेश जामुनपाने से समस्त स्टाफ समय पर पंहुचे इसकी हिदायत दी गई।

शिक्षक रहे नदारत

प्राथमिक शाला गोरेघाट का जब विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री बिटले ने निरीक्षण दौरान दो शिक्षक संजय सरोतिया तथा राजु सरोतिया स्कूल से नदारत मिले और जब इनकी उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई तो जांच में पाया गया की ये दोनो शिक्षक महीने में कई दिनों तक गायब रहते है और स्कूल नही आते है। श्री अरूण बिटले ने तत्काल इनकी पेमेंट रोकने एवम इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। श्री बीटले द्वारा मध्यान्ह भोजन बन रहा उसका निरीक्षण किया गया जिसमे मेनू के आधार पर भोजन नही बनाने पर समूह को आदेश दिया की जो मेनू बना है उसके आधार पर ही भोजन बनाए ताकि बच्चो का स्वास्थ्य अच्छा रहे। ग्रामीण अनिल बिटले, श्रावण उचबगले एवम रमन जामुनपाने ने स्कूल परिसर पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी से नदारत दोनो शिक्षक संजय सतोटिया एवम राजु सरोतिया की शिकायत मौखिक रूप से दी की ये दोनो शिक्षक कम आते है और बच्चों को बराबर पढ़ाते नही है जिससे प्राथमिक शाला के बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है श्री बिटले ने उन्हे आश्वस्त कराया की जल्द ही इस स्कूल में अच्छे शिक्षको की व्यवस्था कराई जाएगी। प्रधान पाठिका श्रीमति रत्ना लांजेवार द्वारा स्कूल की सारी जानकारी दी गई । निरीक्षण के दौरान श्री महेंद्र डहेरिया समन्वयक नव साक्षरता मिशन विकास खण्ड कटंगी, श्रीमति मीनाक्षी गेडाम प्राचार्य शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसवाड़ाघाट, श्री राजिल प्रताप राणा सी ए सी शासकीय उच्च मा शाला तिरोड़ी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular