HomeMost Popularम.प्र.कांग्रेस द्वारा गठित जांच कमेटी पहुंची सागर

म.प्र.कांग्रेस द्वारा गठित जांच कमेटी पहुंची सागर

सागर

सत्तारूढ़ दल भाजपा के इशारे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी पर की जा रही द्वेष पूर्ण कार्यवाही तथा उनके परिजनों पर दर्ज किये जा रहें झूठे प्रकरणों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा गठित जांच कमेटी सोमवार को सागर पहुंची तथा जांच कमेटी की बैठक शहर कांग्रेस की प्रभारी डॉ.अंजू बघेल, सह प्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक उपरान्त जांच कमेटी में शामिल मध्य प्रदेश कांग्रेस की अत्याचार निवारण समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, पूर्व डिप्टी कलेक्टर एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महेन्द्र सिंह कुर्मी, पूर्व विधायक एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सुनील जैन तथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अंकलेश्वर दुबे ने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी व उनके परिजनों से मुलाकात कर सम्पूर्ण घटनाक्रम व प्रकरण से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर जानकारी ली।जांच कमेटी अपना प्रतिवेदन म.प्र.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को शीघ्र ही सौंपेगी।
इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, सिंटू कटारे,राहुल चौबे, जाहिद ठेकेदार, फिरदोष कुरैशी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular