सागर।भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने जिलावासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी है। गौरव सिरोठिया ने होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भारतीय सनातन परंपराओं के मूल में शास्वत सत्य तथा विश्व बंधुत्व का संदेश निहित है। होली पर्व के मूल में अधर्म, अत्याचार, अन्याय व असत्य का नाश होकर सप्तरंगों का उल्लास समाहित है। पर्व का संदेश है कि धर्म और सत्यरूपी प्रहलाद को ही शेष रहना है। होलिका दहन में अधर्म, अत्याचार, अनीति, अनाचार, वैमनस्यता, घृणा, पाप का दहन हो और जन-जन स्नेह व प्रेम के रंगो से सरावोर होकर अपने राष्ट्रीय व सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करें साथ ही श्री सिरोठिया सभी से आपसी सौहार्द एवं भाई चारे के साथ होली मानने की अपील की हैं।