फांसी पर लटका मिला नाबालिक का शव
गोरेघाट
ग्राम पंचायत कुड़वा निवासी कु पूर्णिमा 17 वर्षीय का शव बारादोबड़ी तालाब के पास लटका मिला। कु पूर्णिमा पिता शेषराम कुम्हरे जाति गोंड कुड़वा निवासी दिनांक 07/03/2023 दिन मंगलवार की सुबह 10 बजे घर से अकेले कपड़े धोने के लिए बाराडोबड़ी गई उसके बाद घर नही लौटी। जब काफी देर हो गई तब घर वालो ने जाकर देखा और पूछताछ किए तब भी कोई जानकारी नही मिली इधर उधर देखे तो पूर्णिमा का शव उसी की चुनरी से लटका हुआ मिला तत्काल महकेपार पुलिस को सूचना दी गईं। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम करवाकर उनके परिवार को शोप दिया गया।
हत्या या आत्महत्या मामला साफ नही
कल दिनांक 8/3/2023 दिन बुधवार की सुबह जब ग्रामीण होली का त्यौहार माना रहे थे तब किसी ने बताया कि ग्राम गोरेघाट हेटी निवासी चंद्रकुमार हरिलाल नागोसे का कुछ दिनो से पूर्णिमा के साथ संबंध थे येसि जानकारी ग्रामीणों को मिली और इसके साथ साथ ये भी जानकारी मिली की जब पूर्णिमा कुम्हरे कपड़ा धोने गई थी उसी समय उसके पीछे चंद्रकुमार नगोसे एक लड़के के साथ मोटर साइकिल से उसके पीछे गया और कुछ देर पश्चात उसी रास्ते वापस हुआ आते समय उसे ग्रामीणों ने देखा था ।जब पूर्णिमा घर पावस नही आई उस समय लोगो को सक भी हुआ जब दूसरे दिन जहां लोग होली खेल रहे थे वहीं पर चद्रकुमार के साथ जो लड़का गया था उससे जब ग्रामीणों ने पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। तब उस लड़के ने बताया कि चंद्रकुमार के साथ मैं गया था वो दो घंटे के बाद वापस आया तब तक मैं मोटर साइकिल के पास खड़ा था और जब चंद्रकुमार नही आया तब मैंने थोड़े दूरी पर जाकर देखा तो लड़की पूर्णिमा का गला दबा रहा था और उसके बाद उसी के दुपट्टे से उसे फांसी पर लटका दिया। और हम दोनो वापस घर आ गए । जब लोगो ने उसकी बात सुने तो गुस्सा आसमान पर पहुंच गया तब चंद्रकुमार को ग्रामीणों दबोचा और सच्चाई उगलवाई पश्चात् उसकी जमकर धुनाई की तब भूतपूर्व सरपंच गुलाब कुम्हरे और वर्तमान सरपंच पति की मदद से चंद्रकुमार नगोसे को लोगो से बचाते हुए महकेपार चौकी पंहुचाया गया।