HomeMost Popularगुलाल उड़ाते निकली टोलियां-पानी का दुरुपयोग रोकने का दिया संदेश  

गुलाल उड़ाते निकली टोलियां-पानी का दुरुपयोग रोकने का दिया संदेश  

गुलाल उड़ाते निकली टोलियां–“पानी का दुरुपयोग रोकने का दिया संदेश–  

 

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

 

 गोरेघाट जराहमोहगांव कटंगी- 

 

रंगों का पर्व होली यहां धूमधाम से और हर्ष उल्लास से मनाया गया! होली के दूसरे दिन यहां पर खूब रंग और गुलाल बरसाए गए! लोग सुबह से ही मदमस्त होकर होली का आनंद उठाते देखे गए! इसके पहले मंगलवार को शाम के समय शुभ मुहूर्त पर स्थानीय देवी मंदिर प्रांगण एवं शिव मंदिर के प्रांगण में एवं विभिन्न चौक चौराहों पर होलिका जलाई गई। होलिका दहन के दूसरे दिन मनाया जाने वाला धुरेडी पर्व सुबह से ग्राम के युवाओं ने मस्ती में सराबोर होकर टोलियों के माध्यम से एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। वही ग्राम के उपसरपंच चंद्रप्रकाश (शब्बू ) डहरवाल की ओर से होली एवं धुरेडी के पर्व पर अपनी ओर से स्नेह सम्मेलन का आयोजन कर इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया गया, वही डीजे के मदमस्त गीतों के साथ होलियारो की टोलियां नाचते गाते और गुलाल उड़ाते निकली । लोग अपने घरों में भी होली पर्व का आनंद उठाते दिखे , वही ग्राम के प्रबुद्ध जनप्रतिनिधियों एवम बुजुर्गों ने होली की बधाई देते हुए पानी का दुरुपयोग ना हो इसका स्मरण जनमानस ( लोगों )का कराया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच योगेश डोंगरे उपसरपंच चंद्रप्रकाश (शब्बू) डहरवाल जनपद सदस्या श्रीमती राजेश्वरी शारदा डहरवाल , सचिव भोजराज पोरगडे , उपसरपंच गुलेंद्र बघेल, शिवकुमार गढ़ पांडे ;हितेंद्र डहरवाल , राजेश डहरवाल ,भूपेंद्र डहरवाल , श्री एसआर सिहमारे (शिक्षक) ;सुनील बघेल ;कुंवर बर्वे, नोकेन्द सिंगनदुपे, आर पी मरठे (प्रबंधक), किशोर बिठले नागेन्द्र खंडाते प्रकाश कटंगे (शिक्षक) , विनोद बघेल , सुनील हनवत ( एसपी) , दुर्गा प्रसाद मेश्राम, धनराज ठाकरे, टामेंद्र मानेसर , अमित बर्वे, यशवंत कोडपे, फागेश मात्रे , कालिका शर्मा, सतीश डहरवाल , खेमचंद मरठे, सुकचंद आचरे , लक्ष्मी प्रसाद बोपचे , राधेश्याम नागेश्वर, राधेश्याम पोरगडे , अशोक भूरे ओमकार जैतवार, आशिक खान; रमेश बघेल, पुलस्त ठाकरे; पत्रकार छबि कुमार मरठे, योगेश येरपुडे , नरेश घोड़ेश्वर, रफीक खान , नागेंद्र डहरवाल, कैलाश हिवारे , हरि सिवने, देवेंद्र घोड़ेश्वर (प्रभारी प्राचार्य) , शशांक मात्रे संदीप मरठे , प्रदीप मानेसर; चितरंजन मानेसर , योगेंद्र मात्रे नीलम चंद पंजरे , ढाल सिंह मरठे, डॉ तुलसीराम मात्रे , डॉक्टर दौलत सिंघनदुपे उत्तम मानेसर, सेवकराम पंजरे, देवानंद चौधरी ; युवराज मानेसर एवं अन्यो ने सुखी होली खेलने की प्रेरणा देकर गांव में अलख जगाए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular