सागर//प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वीएलसी की राशि जारी करने , पानी , सड़क सहित अन्य मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी ने आप नेता अभिषेक अहिरवार के नेतृत्व में नगर निगम का घेराव कर हल्ला बोल प्रदर्शन किया।
अभिषेक अहिरवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बाघराज वार्ड के अंतर्गत आने वाले किशोर न्यायालय के पास बनी झुग्गी बस्ती में पिछले 25 वर्षों से लगभग 5,000 से अधिक लोग निवास कर रहे हैं जिन्हें आवेदन करने के बाद भी आज दिनांक तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान नहीं दिया गया है और ना ही मकान बनाने के लिए राशि दी गई है ।
उन्होंने म प्र की शिवराज सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि म प्र में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है । प्रशासन भ्रष्टाचार कर अपात्र लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाकर पात्र लोगों का हक मार रहे हैं और सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं।
3 सूत्रीय ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को सौंपा गया
1 : झुग्गी बस्ती के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिया जाए अथवा मकान बनाने के लिए बीएलसी घटक के तहत राशि जारी की जाए ।
2 : जब तक मकान नहीं दिया जाता है तब तक झुग्गी बस्ती में पानी की व्यवस्था की जाए ।
3 : मुख्य सड़क से बस्ती तक सड़क का निर्माण किया जाए ।
आप आप नेता अभिषेक अहिरवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 7 दिवस के अंदर उक्त मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी ।
इस दौरान मुख्य रूप से आप नेता अभिषेक अहिरवार , डॉ स्वादीप श्रीवास्तव , अभिषेक चौरसिया , पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत , राजेश पटेल , कालूराम अहिरवार , राजू नागर , डॉ धरनेंद्र जैन , रामदास राज , अमर चौधरी , शेखर अहिरवार , सुरेश गुप्ता , रामाधार सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे