HomeMost Popularड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता के आरोप

ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता के आरोप

एफआईआर ना होने से नाराज स्टाफ ने बंद किया काम

दमोह। जिला अस्पताल में कार्यरत अमले के साथ अभद्रता और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।वही फिर एक मामला मंगलवार रात सामने आया है जिसमें ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ मरीज के परिजनों ने अभद्रता करते धमकी  दिए जाने के आरोप है।

घटना के बाद कोई एफआईआर ना होने से नाराज जिला अस्पताल में कार्यरत स्टाफ ने बुधवार सुबह विरोध जताते हुए काम बंद कर दिया इस दौरान आक्रोशित स्टाफ ने अस्पताल परिसर में नारेबाजी करते हुए मामले की एफआईआर दर्ज होने और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की और उनके द्वारा एक आवेदन पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के नाम सिविल सर्जन को सौंपा गया। स्वास्थ्य कर्मचारियों के इस प्रदर्शन के दौरान जिला अस्पताल परिसर में अफरातफरी के हालात देखे गए और मरीजों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही स्थितियों को देखकर वरिष्ठ अधिकारियों ने विरोध जता रहे कर्मचारियों को उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने की अपील भी की है।

सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपते कर्मचारी

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular